प्रेस्टीज ने ब्लैकस्टोन संग समझौता किया

Published by
बीएस संवाददाता
Last Updated- December 12, 2022 | 7:35 AM IST

रियल्टी फर्म प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने मंगलवार को कहा कि उसने 12 परिसंपत्तियां/उद्यम बेचने के लिए वैश्विक निवेश फर्म ब्लैकस्टोन के साथ समझौता किया है। इन परिसंपत्तियों में 9,160 करोड़ रुपये के सौदे के पहले चरण में संपूर्ण कार्यालय, रिटेल एवं होटल परिसंपत्तियां शामिल हैं।
पिछले साल नवंबर में, बेंगलूरु स्थित कंपनी ने संपूर्ण के साथ साथ निर्माणाधीन कार्यालय, रिटेल एवं होटल परिसंपत्तियां ब्लैकस्टोन को 9,160 करोड़ रुपये की उद्यम वैल्यू में बेचने के लिए समझौता किया था। कंपनी इस कोष का इस्तेमाल अपना कर्ज चुकाने और आगामी विस्तार के वित्त पोषण पर करेगी। नियामक को भेजी जानकारी में प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स ने कहा है कि कंपनी ने मंगलवार को 12 परिसंपत्तियों की बिक्री के लिए ‘बीआरईपी एक्विरर्स’ (ब्लैकस्टोन इकाइयों) के साथ परिसंपत्ति केंद्रित समझौते किए। इन परिसंपत्तियों में संपूर्ण रिटेल, कार्यालय और होटल परिसंपत्तियां शामिल हैं। उसने कहा, ‘इन समझौतों की समाप्ति पर आगामी सूचना स्टॉक एक्सचेंजों को दी जाएगी।’ अधिकारियों ने शुरू में कहा था कि प्रवर्तकों ने अलग से करीब 800-900 करोड़ रुपये में सोलर पार्क बेचा है, जिसके साथ ही कुल सौदे का आकार बढ़कर करीब 10,000 करोड़ रुपये हो गया।
नवंबर में दी जानकारी में, प्रेस्टीज समूह ने इस सौदे के तहत बेची जाने वाली परिसंपत्तियों की सूची साझा की थी। इसमें 6 इकाइयों में हिस्सेदारी बढ़ाकर 100 प्रतिशत तक किए जाने और 9 इकाइयों में 85-87 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल है। चार इकाइयों के स्वामित्व वाली निर्माणाधीन कार्यालय परिसंपत्तियों में 50 प्रतिशत तक अधिकार भी बेचा जाएगा। इसके अलावा, प्रेस्टीज अपने होटल ओकवुड रेजीडेंसीज  में 85 प्रतिशत तक हिस्सा और होटल अलॉफ्ट में 100 प्रतिशत तक हिस्सा बेचेगी। सूत्रों ने कहा था कि ब्लैकस्टोन द्वारा अधिग्रहीत किया जाने वाला कुल परिसंपत्ति पोर्टफोलियो करीब 2.1 करोड़ वर्ग फुट का है, जिसमें संपूर्ण और निर्माणाधीन वाणिज्यिक परियोजनाएं शामिल हैं।

First Published : March 2, 2021 | 11:11 PM IST