टाटा समूह करीब 19 साल के अंतराल के बाद अपनी किसी कंपनी को सूचीबद्ध कराने के लिए तैयार हो रहा है। समूह अपनी कंपनी टाटा टेक्नोलॉजिज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम सितंबर के आखिर या अक्टूबर के शुरू में पेश कर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने जा रहा है। टाटा टेक का आईपीओ पेश होगा क्योंकि बैंकरों को संभावित संस्थागत निवेशकों से शुरुआती बातचीत में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। बैंकरों ने यह जानकारी दी।
टाटा समूह का आखिरी आईपीओ देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का था, जो जुलाई 2004 में पेश हुआ था। इस कंपनी का बाजार मूल्यांकन गुरुवार को 12.39 लाख करोड़ रुपये रहा। टाटा मोटर्स की सहायक टाटा टेक्नोलॉजिज का गठन समूह के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने 1996 में प्रॉडक्ट इंजीनियरिंग और विनिर्माण आईटी में मौके के लाभ उठाने के लिए किया था।
समूह इस आईपीओ में मौजूदा पूंजी का 23.6 फीसदी बेचेगा। एक बैंकर ने यह जानकारी दी। इसमें से टाटा मोटर्स 8.11 करोड़ शेयर बेचेगी जबकि सिंगापुर की प्राइवेट इक्विटी कंपनी अल्फा टीसी होल्डिंग्स बाकी शेयर बेचकर बाहर निकलेगी। टाटा टेक की मौजूदगी अपने 17 वैश्विक डिलिवरी सेंटर के जरिये 25 से ज्यादा देशों में है।
आईपीओ योजना पर टिप्पणी के लिए टाटा समूह को बेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला। टाटा मोटर्स और उसकी विदेशी सहायक जगुआर लैंड रोवर टाटा टेक के ग्राहक हैं और वित्त वर्ष 22 में उसकी एकीकृत आय में 40 फीसदी का योगदान किया। वित्त वर्ष 23 में कैप्टिव बिजनेस घटकर 33 फीसदी रह गया। विश्लेषकों का अनुमान है कि आने वाले समय में राजस्व में वृद्धि मोटे तौर पर गैर-कैप्टिव ग्राहकों व राज्य सरकार के ऑर्डर से होगी, जिसे वाहन क्षेत्र के लिए सुधरे मांग के माहौल से सहारा मिलेगा।
इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में आ रही तेजी से कंपनी को अपने ग्राहकों का आधार बढ़ाने में मदद मिलने की उम्मीद है। एक बैंकर ने कहा, कंपनी में 62 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली टाटा संस सिंगापुर के फंड के पास टाटा प्ले की 20 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए टेमासेक से बातचीत कर रही है और इस संबंध में जल्द फैसला होने की उम्मीद है।
समूह ने हालांकि टीवी प्रसारक टाटा प्ले के आईपीओ योजना में देरी कर दी क्योंकि वित्त वर्ष 23 में कंपनी नुकसान में चली गई। टाटा प्ले ने वित्त वर्ष 22 में 4,741 करोड़ रुपये का राजस्व और 68.60 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया। एक बैंकर ने कहा, टाटा प्ले त्योहारी सीजन में टाटा प्ले का आईपीओ पेश कर 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी, लेकिन कंपनी के नुकसान को देखते हुए निवेशकों का सेंटिमेंट बिगड़ सकता था।
बैंकरों ने कहा कि टाटा प्ले की सूचीबद्धता प्रतिस्पर्धी एयरटेल डीटीएच के लिए मूल्यांकन उत्प्रेरक होगी, जिसका एबिटा 8 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल कंपनी ने सेबी के पास गोपनीय विवरणिका मसौदा जमा करायाथा और शेयर बिक्री के लिए सार्वजनिक सूचना के बिना पेशकश दस्तावेज जमा कराने के लिए विकल्प चुनने वाली पहली कंपनी बन गई।