पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की एक अनुषंगी पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस लिमिटेड (पीएनबीएचएफएल) ने वित्तीय वर्ष 2008 के मार्च महीने की अंतिम तारीख के दौरान कर पूर्व अपने मुनाफे में 73 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।
पिछले शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में वार्षिक परिणाम की घोषणा करते हुए कंपनी के एमडी वी. के. खन्ना ने बताया, ”वर्तमान वर्ष के दौरान, पीएनबीएचएफएल का कर पूर्व लाभ 57.33 करोड़ रुपये (पिछले साल 33.10 करोड़ रुपये था) रहा जबकि कर बाद कंपनी को 40.59 करोड़ रुपये (पिछले साल 37.10 करोड़ रुपये) का लाभ हुआ था। लिहाजा कंपनी ने अपनी कुल आमदनी में करीब 49 फीसदी की वृध्दि दर्ज की जो 227 करोड़ रुपये (पिछले साल 153 करोड़ रुपये) रहा।”
उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी की शुध्द संपत्ति में इस साल के मार्च महीने की अंतिम तारीक को 163 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई जबकि पिछले साल शुध्द संपत्ति 131 करोड़ रुपये ही थी। इसके अलावा इस दौरान जहां कंपनी की प्रति शेयर की कीमत 13.53 रुपये रही वहीं पिछले साल कंपनी के एक शेयर की कीमत 9.32 रुपये थी।
कंपनी की प्रति शेयर की बुक वैल्यू भी बढ़कर 54.27 रुपये पर पहुंच गई जो पिछले साल 43.75 रुपये पर थी। इस दौरान कंपनी की शुध्द गैर निष्पादित परिसंपत्तियां में 0.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।
वार्षिक आम बैठक के दौरान बोर्ड ने 20 फीसदी लाभांश भी प्रस्तावित किया है,जिसमें 10 फीसदी के अंतरिम लाभांश को भी शामिल किया गया है। वी. के. खन्ना ने बताया, ”आगामी दो सालों में कंपनी की योजना खुद के क्रेडिट पोर्टफोलियो को दोगुना करने का है। इसी के मद्देनजर कंपनी देश के प्रसिध्द बिल्डरों से गठजोड़ करने की जुगत में है, ताकि पूरे भारत में व्यक्तिगत हाउसिंग लोन को बढ़ावा मिल सके।”