facebookmetapixel
रूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौकासीमेंट कंपनियों की बल्ले-बल्ले! दिसंबर तिमाही में मुनाफा 65% तक बढ़ने की उम्मीद, ब्रोकरेज ने चुने 3 स्टॉक्सनया साल, नया मनी प्लान! निवेश, बचत और वेल्थ बनाने की रणनीति, याद रखें एक्सपर्ट के 4 टिप्सCIBIL स्कोर अच्छा होने के बावजूद क्रेडिट कार्ड क्यों होता है रिजेक्ट? एक्सपर्ट ने बताए कारणभारत की सर्विसेज PMI दिसंबर में 11 महीने के निचले स्तर पर, नए ऑर्डर में दिखी सुस्ती2026 तक 52 डॉलर तक गिर सकता है कच्चा तेल? रुपये में भी लौटेगी मजबूती! जानें क्या कह रहे हैं एक्सपर्टSenior Citizen FD Rates: PSU, Private या SFB, कौन दे रहा है सीनियर सिटीजन को सबसे ज्यादा ब्याज?Q3 अपडेट के बाद 4% टूटा दिग्गज FMCG शेयर, लेकिन ब्रोकरेज को भरोसा; ₹625 के दिए टारगेटअमेरिका-वेनेजुएला तनाव के बीच सोना-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी, एक्सपर्ट ने बताया- इन धातुओं में कितना निवेश करें

‘पीएनबी-एचएफएल ने किया सभी प्रक्रियाओं का पालन’

Last Updated- December 12, 2022 | 3:20 AM IST

 
वित्त मंत्रालय के दो अधिकारियों ने कहा कि कार्लाइल ग्रुप के नेतृत्व में निवेशकों के साथ धन जुटाने के समझौते में पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस (पीएनबीएचएफएल) के बोर्ड ने सभी प्रक्रियाओं का पालन किया है और पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) यह सुनिश्चित करेगा कि उससे जुड़ी कंपनी के हितों की रक्षा हो।
उपरोक्त उल्लिखित दो अधिकारियों में से एक ने कहा कि धन जुटाने की योजना में पीएनबी हाउसिंग फाइनैंस के प्रबंधन की ओर से कोई विवादास्पद या गलत काम नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मसले को देख रही है और प्रतिभूति अपीली न्यायाधिकरण (एसएटी) के आदेश का इंतजार कर रही है, जो 5 जुलाई को आना है।
सरकारी अधिकारियों की यह टिप्पणी पीएनबी बोर्ड की प्रस्तावित बैठक के एक दिन पहले आई है। इस बैठक में पीएनबी हाउसिंग की धन जुटाने की योजना का भविष्य तय होगा। पीएनबी के बोर्ड में सरकार की ओर से नामित एक व्यक्ति हैं।
अधिकारी ने कहा कि पीएनबी ने लेन-देन में मदद करने में भी प्रक्रिया का पालन किया क्योंकि बैंक अपने शेयरधारकों और नियामक के प्रति जवाबदेह है। उन्होंने कहा, ‘बैंक और मार्गेज लेंडर ने सभी नियमों का पालन किया है, कोई भी (शेयरधारक और नियामक) इन तथ्यों की अवहेलना नहीं कर सकता है।’
पीएनबी हाउसिंग ने 32,00 और 800 करोड़ रुपये के शेयरों का तरजीही आवंटन कार्लाइल ग्रुप, आदित्य पुरी के परिवार के निवेश उपक्रम सैलिसबरी इन्वेस्टमेंट, जनरल अटलांटिक और अल्फा इन्वेस्टमेंट को 390 रुपये प्रति पीस के भाव करने की घोषमा की थी। प्रॉक्सी एडवाइजरी फर्म स्टेकहोल्डर्स इंपावरमेंट सर्विसेज (एसईएस) ने कहा था कि यह सौदा कंपनी के सार्वजनिक शेयरधारकों और पीएनबी के शेयरधारकों के हिसाब से ‘अनुचित’ है।

First Published - June 25, 2021 | 12:08 AM IST

संबंधित पोस्ट