facebookmetapixel
AI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAIआई सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देशदिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा: टोल बंद या स्थानांतरित करने पर करें विचारA Goldilocks 2026: क्या सुधार विकास की रफ्तार और नरम महंगाई का संतुलन बनाए रख पाएंगे?रूफटॉप सोलर का सपना और हकीकत: रात की बिजली का खर्च आखिर कौन उठाएगा?व्यापार संभावनाएं: ताजा आंकड़े नीति-निर्माताओं का ध्यान नहीं भटकाने चाहिएमिजुहो फाइनैंशियल समूह का बड़ा दांव: अवेंडस कैपिटल में 60% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदने की तैयारीRBI के दखल से रुपये की जोरदार वापसी, पांच दिन की गिरावट टूटी; डॉलर से 90 के नीचे फिसला

अगले सप्ताह गतिशक्ति पर उद्योगों के साथ बैठक करेंगे प्रधानमंत्री

Last Updated- December 11, 2022 | 9:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राज्यों, शीर्ष उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसमें गतिशक्ति के माध्यम से बुनियादी ढांचा पर बल दिए जाने को लेकर हुई प्रगति पर चर्चा होगी। बैठक में क्यूब हाइवेज, टाटा केमिकल्स, फ्लिपकार्ट, टीवीएस, बेन ऐंड कंपनी जैसी कंपनियों के प्रमुखों सहित अन्य मौजूद हो सकते हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा कि राज्यों के अधिकारियों को भी बैठक में आमंत्रित किया गया है।
अधिकारी ने आगे कहा कि समय बीतने के साथ व्यापक विचार यह है कि गतिशक्ति या मल्टीमोडल कनेक्टिविटी के लिए राष्ट्रीय मास्टरप्लान प्लेटफार्म तक निजी कंपनियों की पहुंच बढ़ाई जाए, जिससे कि देश भर में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से लागू किया जा सके।
गतिशक्ति एक डिजिटल पोर्टल है, जिस पर अभी परीक्षण चल रहा है। अधिकारियों ने कहा कि इसे मार्च के अंत तक पूरी तरह पेश कर दिया जाएगा। उपरोक्त उल्लिखित अधिकारी ने कहा, ‘पोर्टल अभी विकसित किया जा रहा है। आंकड़ों के एकीकरण का कुछ काम अभी किया जाना बाकी है।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की वर्चुअल बैठक से यह सुनिश्चित होगा कि केंद्र सरकार बजट घोषणा की गति बरकरार रखने की कवायद में है।
केंद्रीय बजट 2022-23 में वित्त मंत्री ने कहा था कि गति शक्ति न केवल आर्थिक वृद्धि को बल देने का साधन बनेगा बल्कि यह सरकार की अगले वित्त वर्ष की 4 प्राथमिकताओं में से एक होगी। इस समय केंद्र सरकार के ज्यादातर विभागों ने डिजिटल पोर्टल का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। केंद्र राज्यों के साथ भी तालमेल बिठा रहा है, जिससे कि राज्यवार आंकड़े को जोड़ा जा सके। राज्यों में गुजरात को पहले ही शामिल किया जा चुका है।
अधिकारी ने कहा, ‘एक बार जब हमारे पास पूरे आंकड़े (राज्यों सहित) आ जाएंगे, हम निजी कंपनियों को मामूली शुल्क पर पोर्टल का इस्तेमाल की सुविधा देंगे। हालांकि हमें आंकड़ों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निजी इस्तेमाल को लेकर प्रोटोकॉल तैयार करनेे की जरूरत है।’

First Published - February 24, 2022 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट