नैशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) का परिचालन करने वाला पेंशन फंड नियामक व विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) इस साल सितंबर में गारंटीड रिटर्न योजना पेश करने की तैयारी में है। पेंशन नियामक गैर-सरकारी क्षेत्र में हर परिसंपत्ति वर्ग के लिए तीन अलग-अलग पेंशन फंडों का विकल्प भी देने पर विचार कर रहा है।
मुंबई में एक कार्यक्रम में पीएफआरडीए के चेयरमैन सुप्रतिम बंधोपाध्याय ने कहा कि न्यूनतम गारंटीड रिटर्न योजना पर काम चल रहा है और उम्मीद है कि सितंबर तक यह अपने अंतिम रूप में सामने आ जाएगा। हमारे पास एक्युअरी का समूह है जो पेंशन सलाहकार समिति का हिस्सा है और यह समूह हमारे कंसल्टेंट ईऐंडवाई के साथ काम कर रहा है। अभी एनपीएस के तहत निवेशक इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड, सरकारी प्रतिभूतियां और वैकल्पिक परिसंपत्ति के बीच चयन कर सकते हैं। एनपीएस सबस्क्राइबर के पास अपने ऐक्विट चॉइस या ऑटो चॉइस के तहत विभिन्न परिसंपत्ति वर्ग में अपने योगदान को लेकर आवंटन की आजादी है।
ऑटो चॉइस के तहत सबस्क्राइबर का फंड तीन परिसंपत्ति वर्ग (इक्विटी, कॉरपोरेट बॉन्ड व सरकारी प्रतिभूतियों) में पहले से तय अनुपात में निवेश किया जाता है। यह अनुपात सबस्क्राइबर की उम्र पर निर्भर करता है। एक ओर जहां ऐक्विट चॉइस इन्वेस्टर इक्विटी में 75 फीसदी तक, कॉरपोरेट बॉन्ड व सरकारी प्रतिभूतियों में अधिकतम 100-100 फीसदी तक और वैकल्पिक परिसंपत्तियों में अधिकतम 5 फीसदी तक निवेशकर सकते हैं।
अधिकारियों ने कहा कि निवेशकों को न्यूनतम गारंटीड रिटर्न योजनाओं में विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा, जहां वे गारंटीड रिटर्न प्राप्त करेंगे। हालांकि रिटर्न कितना होगा, इसका खुलासा पीएफआरडीए ने नहीं किया है।
