facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

PayU India ने कंपनी के CEO अनिर्बान मुखर्जी को बनाया ग्लोबल सीईओ

लॉरेंट ले मोल, जो कि मुखर्जी की नियुक्ति से पहले ग्लोबल सीईओ थे, वो अब एडवाइजरी कैपिसिटी में Prosus और PayU के साथ बने रहेंगे।

Last Updated- October 03, 2023 | 2:25 PM IST
Anirban Mukherjee

फिनटेक कंपनी पेयू इंडिया (PayU India) ने अपने टॉप मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी के अपने ग्लोबल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) के तौर पर पहले से ही कंपनी में कार्यरत अनिर्बान मुखर्जी को ये जिम्मेदारी सौंपी है।

बता दें मुखर्जी पेयू इंडिया के के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) रहे हैं जो कि ग्लोबल सीईओ का पद संभालेंगे। PayU ने एक बयान में कहा, ‘अपनी नई जिम्मेदारी में अनिर्बान Prosus की लीडरशिप टीम में शामिल होंगे। वे सीधे Prosus और Naspers के अंतरिम CEO एर्विन तू को रिपोर्ट करेंगे। वे PayU के ओवरऑल बिजनेस ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार होंगे।’

ये भी पढ़ें- NCC को मिले 4,206 करोड़ रुपये के तीन कॉन्ट्रैक्ट

दो महीने पहले PayU ने Rapyd को बेची कारोबार की हिस्सेदारी

दो महीने पहले ही नीदरलैंड स्थित इन्वेस्टमेंट फर्म Prosus ने बताया कि फिनटेक शाखा पेयू ने अपने बिजनेस का एक हिस्सा इजराइल की Rapyd को बेचा है। ये डील 61 करोड़ डॉलर में हुई थी। PayU ने अपने ग्लोबल पेमेंट ऑर्गेनाइजेशन (GPO) को बेचने की घोषणा की, जो लैटिन अमेरिका, सेंट्रल और ईस्टर्न यूरोप और अफ्रीका के 30 से अधिक देशों में ग्लोबल मर्चेंट के लिए ई-कॉमर्स पेमेंट सॉल्यूशन प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें-SC ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रियल्टी फर्म ‘M3M’ के दो निदेशकों की जमानत अर्जी की मंजूर

लॉरेंट ले मोल, जो कि मुखर्जी की नियुक्ति से पहले ग्लोबल सीईओ थे, वो अब एडवाइजरी कैपिसिटी में Prosus और PayU के साथ बने रहेंगे। बता दें, कंपनी ने नवंबर 2022 में नायका के पूर्व चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) अरविंद अग्रवाल को अपना CFO नियुक्त किया था।

First Published - October 3, 2023 | 2:25 PM IST

संबंधित पोस्ट