कंपनियां

Paytm Q1 Results: आरबीआई की कार्रवाई से कंपनी की कमाई पर चोट, जून तिमाही में ₹840 करोड़ का हुआ घाटा

पेटीएम (Paytm) की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 358.4 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- July 19, 2024 | 12:31 PM IST

Paytm Q1 Results: पेटीएम (Paytm) के ब्रांड नाम से अपना कारोबार चलाने वाली फिन टेक कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के घाटे में दोगुना से ज्यादा इजाफा हुआ है।

कंपनी ने शुक्रवार को अपने फाइनेंशियल रिजल्ट का ऐलान करते बताया कि जून तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड घाटा बढ़कर 839 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पेटीएम की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, इससे पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की इसी तिमाही में कंपनी को 358.4 करोड़ रुपये का कुल घाटा हुआ था।

इसके अलावा पेटीएम का कंसॉलिडेटिड रेवेन्यू (Paytm revenue) 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 33.48 प्रतिशत घटकर 1,639.1 करोड़ रुपये पर आ गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 2,464.2 करोड़ रुपये था।

बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से पेटीएम पर की गई कार्रवाई का कंपनी के नतीजों में असर देखने को मिला है। आरबीआई ने इस साल फरवरी में पेटीएम को अपनी बैंकिंग यूनिट बंद करने का निर्देश दिया था।

इस साल की शुरुआत में आरबीआई ने लगातार अनुपालन नियमों में खामियों के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर रोक लगा दी थी। केंद्रित बैंक की इस कार्रवाई के बाद पेटीएम का शेयर बुरी तरह लुढ़क गया था।

First Published : July 19, 2024 | 11:46 AM IST