कंपनियां

Paytm ने लॉन्च किया भारत का पहला AI साउंडबॉक्स, अब पेमेंट अलर्ट के साथ 11 भाषाओं में देगा बिजनेस इनसाइट्स

यह साउंडबॉक्स एंड्रॉइड आधारित सिस्टम पर बना है, जिसमें डुअल डिस्प्ले – एक फ्रंट टचस्क्रीन और एक टॉप डिस्प्ले है, जिससे व्यापारी को तुरंत अपडेट्स मिलते हैं

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- October 08, 2025 | 8:16 PM IST

भारत की प्रमुख फिनटेक कंपनी पेटीएम (One 97 Communications Ltd.) ने ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) में भारत का पहला AI साउंडबॉक्स लॉन्च किया। यह डिवाइस छोटे और मझोले व्यापारियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की शक्ति से जोड़कर उनके रोजाना के कामकाज को ज्यादा कुशल बनाता है। व्यापारी इस साउंडबॉक्स से सीधे बातचीत कर सकते हैं, जिससे उन्हें बिजनेस इनसाइट्स और पेमेंट संबंधी जानकारी तुरंत मिलती है।

कई एडवांस फीचर्स से लैस है साउंडबॉक्स

यह साउंडबॉक्स एंड्रॉइड आधारित सिस्टम पर बना है, जिसमें डुअल डिस्प्ले – एक फ्रंट टचस्क्रीन और एक टॉप डिस्प्ले है, जिससे व्यापारी को तुरंत अपडेट्स मिलते हैं। यह डिवाइस डायनेमिक QR, टैप और कार्ड इंसर्ट ट्रांजैक्शन्स को सपोर्ट करता है, और WiFi व 4G कनेक्टिविटी से लैस है ताकि इनडोर और आउटडोर दोनों वातावरणों में निर्बाध रूप से काम कर सके।

Also Read: सोने-चांदी का कमाल! Edelweiss के इस फंड ने ₹10,000 मंथली SIP से 3 साल में बनाया ₹6.36 लाख का फंड

साउंडबॉक्स में 11 भारतीय भाषाओं का मिलेगा सपोर्ट

नई पीढ़ी का यह साउंडबॉक्स न सिर्फ पेमेंट नोटिफिकेशन देता है, बल्कि व्यापारी को उनके लेन-देन और कारोबार के प्रदर्शन से जुड़ी रियल-टाइम जानकारी भी प्रदान करता है। पेटीएम AI साउंडबॉक्स 11 भारतीय भाषाओं में संवाद कर सकता है, जिससे हर व्यापारी अपने पसंदीदा भाषा में इसे चला सकता है।

पेटीएम बटन के जरिए व्यापारी को तुरंत सहायता और पेमेंट अपडेट्स मिलते हैं। डिवाइस में एक AI टोकन सब्सक्रिप्शन मॉडल भी शामिल है, जिसमें अतिरिक्त AI उपयोग को आगे बिल किया जा सकता है।

AI-संचालित बिजनेस असिस्टेंट बनेगा साउंडबॉक्स

पेटीएम के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने कहा, “QR कोड पेमेंट से लेकर साउंडबॉक्स तक, पेटीएम ने हर बार भरोसे और तकनीक का नया स्तर स्थापित किया है। अब हम ‘इंटेलिजेंस युग’ में प्रवेश कर रहे हैं, जहां पेटीएम के AI-पहले उत्पाद छोटे व्यापारियों को तकनीकी सशक्तिकरण देंगे। हमें विश्वास है कि AI से छोटे व्यवसाय तेजी से बढ़ेंगे और बड़े उद्यम अधिक दक्षता के साथ काम कर पाएंगे।”

Also Read: Tata Capital IPO: अंतिम दिन पूरी तरह हुआ बुक, कितना है GMP और कितने रुपये हो सकती है लिस्टिंग? जानिए

शर्मा ने आगे कहा, “भारत अब ‘इंटेलिजेंस रिवॉल्यूशन’ के दौर में प्रवेश कर चुका है, जहां AI देश के लाखों छोटे व्यापारियों को सशक्त बनाकर विकास की नई लहर चला रहा है। एक स्वदेशी फिनटेक अग्रणी के रूप में, पेटीएम भारत को AI-सक्षम अर्थव्यवस्था की दिशा में अग्रसर कर रहा है।”

First Published : October 8, 2025 | 8:09 PM IST