facebookmetapixel
28% तक रिटर्न दे सकते हैं ये 3 Tata Stocks, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटएयरपोर्ट पैसेंजर ट्रैफिक FY26 में कोविड के बाद सबसे निचले स्तर पर: ICRAअक्टूबर से बदल जाएंगे वित्तीय नियम: बढ़ेगा बैंक चार्ज, नई पेंशन व्यवस्था और भी बहुत कुछH-1B वीजा नियम सख्त होने से IT और फाइनैंस में बनेंगे मौके! अमेरिकी कंपनियां भारत ​शिफ्ट कर सकती हैं हाई-एंड काममौजूदा समय में सोना और चांदी क्यों है सबसे सही निवेश, जिम रॉजर्स ने बताई वजहIPO Listing Today: आनंद राठी और सोलरवर्ल्ड एनर्जी के शेयरों ने बाजार में की जोरदार शुरुआतNPS से UPS में स्विच करने का आज आखिरी मौका, सब्सक्राइबर्स जान लें ये जरूरी बातेंFY26 में 6.5% की दर से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था, अमेरिकी टैरिफ का निर्यात पर होगा असर: ADBकहीं आप भी गरीबी की मानसिकता का शिकार तो नहीं, एक्सपर्ट ने बताए जिंदगी बदलने वाले टिप्सभारतीय फार्मा सेक्टर को अमेरिका की बेरुखी के बीच चीन का सहारा, Cipla समेत इन स्टॉक्स को होगा फायदा!

Paytm के मुखिया ने आरबीआई से बातचीत की

आरबीआई के प्रतिबंध के बाद Paytm शेयर में उछाल

Last Updated- February 06, 2024 | 9:57 PM IST
Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency, Paytm breaks ties with Payments Bank, takes steps to reduce dependency

Paytm के मुख्य कार्याधिकारी विजय शेखर शर्मा ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ बातचीत की है। इस मामले से अवगत दो सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि Paytm यह स्पष्ट करना चाहती है कि क्य वह अपने वॉलेट व्यवसाय और इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम फास्टैग को स्थानांतरित कर सकती है या नहीं। कुछ दिन पहले ही आरबीआई ने फिनटेक दिग्गज के पेमेंट बैंक पर प्रतिबंध लगाया है।

बैंकिंग नियामक ने पिछले बुधवार को Paytm पेमेंट्स बैंक को अपने खातों और डिजिटल वॉलेट में 1 मार्च से नई जमाएं स्वीकार करने से प्रतिबंधित कर दिया। निगरानी संबंधित खामियों और नियमों के गैर-अनुपालन का हवाला देते हुए आरबीआई ने यह प्रतिबंध लगाया है।

एक अधिकारी ने कहा, ‘मौजूदा समय में, सबसे बड़ी चिंता यह है कि क्या Paytm पेमेंट्स बैंक अपना वॉलेट और फास्टैग स्थानांतरित कर सकता है या नहीं। कंपनी को इस संबंध में अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। यदि इस पर स्थिति स्पष्ट होती है तो कंपनी हालात जल्द सामान्य बनाने में सक्षम होगी।’

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Paytm पेमेंट्स से 30 करोड़ से ज्यादा वॉलेट और 3 करोड़ बैंक खाते जुड़े हुए हैं। कंपनी ने कहा है कि उसने अब तक 80 लाख फास्टैग जारी किए हैं। नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के आंकड़े से पता चलता है कि प्लेटफॉर्म पर दिसंबर 2023 में मात्रा के संदर्भ में 5.791 करोड़ फास्टैग ट्रांजेक्शन दर्ज हुए।

Paytm की पैतृक वन97 कम्युनिकेशंस का शेयर तीन दिन की गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी के साथ बंद हुआ। यह शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 3.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 452.8 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर Paytm के 2,775 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का कारोबार हुआ।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में डिजिटल पेमेंट दिग्गज का शेयर 42.4 प्रतिशत टूट गया था और उसके बाजार पूंजीकरण को 20,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ। वन97 कम्युनिकेशंस ने उन खबरों का खंडन किया कि जियो फाइनैंशियल सर्विसेज Paytm पेमेंट बैंक के वॉलेट व्यवसाय को खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। सोमवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में जियो फाइनैंशियल सर्विसेज ने भी इस तरह की खबरों का खंडन कर दिया।

First Published - February 6, 2024 | 9:57 PM IST

संबंधित पोस्ट