ट्रैवल टेक ब्रांड ओयो की मूल कंपनी ओरेवेल स्टेज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कर के बाद लाभ (पीएटी) 100 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 20 फीसदी राजस्व वृद्धि की उम्मीद कर रही है। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
इन आंकड़ों पर इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी संस्थापक रितेश अग्रवाल और वरिष्ठ प्रबंधन के बीच आंतरिक समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा की गई थी, जहां उन्होंने कंपनी की वृद्धि और लाभप्रदता की राह पर चर्चा की थी।
सूत्र ने कहा, ‘ओयो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अग्रवाल ने कहा कि लाभ में यह तीन गुना वृद्धि निरंतर राजस्व वृद्धि और उपयोगकर्ताओं के बढ़े हुए विश्वास का परिणाम है।’
बिज़नेस स्टैंडर्ड के भेजे गए ईमेल के जवाब में कंपनी ने कहा, ‘यह आंतरिक चर्चा थी। हमारे पास आधिकारिक रूप से कहने के लिए कुछ नहीं है।’ मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से शुद्ध लाभ में आने के बाद ओयो हर तिमाही में लाभ कमा रही है।