facebookmetapixel
घरेलू बचत का रुख बदला: बैंक जमाओं के मुकाबले शेयरों और म्युचुअल फंडों में बढ़ रहा निवेशRRR से पुष्पा 2 तक: OTT की बढ़ती मांग से दक्षिण भारतीय फिल्मों के डबिंग राइट्स की कीमतें रिकॉर्ड स्तर परEV मार्केट में बड़ा उलटफेर: हीरो टॉप-4 में पहुंचा, ओला की बिक्री में भारी गिरावटभारत बनेगा मेटा AI का भविष्य, व्हाट्सऐप मेसेजिंग से बदल रहा कारोबार: अरुण श्रीनिवासOMO कैलेंडर की उम्मीद से सरकारी बॉन्ड यील्ड में नरमी, बाजार RBI MPC का कर रहा इंतजारFY26 में GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा, अर्थशास्त्री बोले: इस वित्त वर्ष 7.5% से अधिक की रफ्तार संभवरीपो में बदलाव के नहीं आसार, मौद्रिक नीति समिति बैंकिंग तंत्र में तरलता बढ़ाने के कर सकता है उपायकाशी-तमिल संगमम में PM मोदी की विशेष अपील: तमिल सीखने और सांस्कृतिक विरासत जानने का बड़ा मौकासंसद का शीतकालीन सत्र सोमवार से, 12 विधेयक होंगे पेश; विपक्ष की SIR और सुरक्षा पर चर्चा की जिदई-पोर्टफोलियो बढ़ा रही महिंद्रा: बनाएगी देशभर में 1,000 अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग पॉइंट, EV यात्रा होगी आसान

OYO की नजर 100 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ पर

OYO के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अग्रवाल ने कहा कि लाभ में यह तीन गुना वृद्धि निरंतर राजस्व वृद्धि और उपयोगकर्ताओं के बढ़े हुए विश्वास का परिणाम है।

Last Updated- March 29, 2024 | 11:07 PM IST
OYO

ट्रैवल टेक ब्रांड ओयो की मूल कंपनी ओरेवेल स्टेज वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कर के बाद लाभ (पीएटी) 100 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 20 फीसदी राजस्व वृद्धि की उम्मीद कर रही है। जानकार सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इन आंकड़ों पर इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी संस्थापक रितेश अग्रवाल और वरिष्ठ प्रबंधन के बीच आंतरिक समीक्षा बैठक के दौरान चर्चा की गई थी, जहां उन्होंने कंपनी की वृद्धि और लाभप्रदता की राह पर चर्चा की थी।

सूत्र ने कहा, ‘ओयो के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में अग्रवाल ने कहा कि लाभ में यह तीन गुना वृद्धि निरंतर राजस्व वृद्धि और उपयोगकर्ताओं के बढ़े हुए विश्वास का परिणाम है।’

बिज़नेस स्टैंडर्ड के भेजे गए ईमेल के जवाब में कंपनी ने कहा, ‘यह आंतरिक चर्चा थी। हमारे पास आधिकारिक रूप से कहने के लिए कुछ नहीं है।’ मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही से शुद्ध लाभ में आने के बाद ओयो हर तिमाही में लाभ कमा रही है।

First Published - March 29, 2024 | 11:07 PM IST

संबंधित पोस्ट