कंपनियां

Oxford ने TCS के साथ तोड़ा करार, प्रवेश परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ी की शिकायत

Oxford में अध्ययन करने वाले प्रमुख भारतीयों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं।

Published by
भाषा   
Last Updated- January 26, 2024 | 6:33 PM IST

ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (Oxford University) ने टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के साथ अपना करार समाप्त कर दिया है। संस्थान के लिए ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के दौरान छात्रों को तकनीकी गड़बड़ी का सामना करने के बाद यह फैसला किया गया।

विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ”एक नए सेवाप्रदाता की मदद से आयोजित की गई इस साल की ऑनलाइन प्रवेश परीक्षाओं के दौरान कुछ उम्मीदवारों को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, जिसके बाद फैसला किया गया कि TCS आगे ऑक्सफोर्ड प्रवेश परीक्षाओं के संचालन में शामिल नहीं होगी।”

हर साल दुनिया भर से हजारों छात्र ऑक्सफोर्ड में दाखिला लेने के लिए परीक्षा देते हैं। विश्वविद्यालय ब्रिटेन में 30 महाविद्यालयों के जरिए स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रम संचालित करता है। ऑक्सफोर्ड में अध्ययन करने वाले प्रमुख भारतीयों में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह शामिल हैं।

Also read: Jeans बनाने वाली इस कंपनी में चलेगी छंटनी की तलवार, 10 प्रतिशत कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

संस्थान ने अप्रैल 2023 में कैम्ब्रिज प्रवेश मूल्यांकन परीक्षण के स्थान पर प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए TCS की शिक्षण और मूल्यांकन केंद्रित इकाई TCS iON को चुना था। विश्वविद्यालय ने करार रद्द करने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देने के दौरान आने वाली तकनीकी समस्याओं के बारे में उम्मीदवारों की शिकायतों को जिम्मेदार ठहराया।

First Published : January 26, 2024 | 6:32 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)