कंपनियां

Adani ग्रुप की 10 में से इन 7 कंपनियों ने की छप्पर फाड़ कमाई, आपने किस शेयर में लगाया था पैसा?

दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ते हुए गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Published by
अंशु   
Last Updated- January 07, 2024 | 6:13 PM IST

हिंडनबर्ग (Hindenburg) विवाद के कारण भारी नुकसान झेलने के बाद एक बार फिर से अदाणी ग्रुप के अच्छे दिन वापस आ गए है। हाल ही में दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पछाड़ते हुए गौतम अदाणी (Gautam Adani) अब भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) ने यह लिस्ट जारी की है। इसी के साथ उन्होंने वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है।

3 जनवरी को हिंडनबर्ग विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अदाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में जोरदार उछाल आया। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अदाणी ग्रुप के खिलाफ आरोपों की विशेष जांच दल (SIT) या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) से जांच का आदेश देने का कोई आधार नहीं है।

निवेशकों का विश्वास ग्रुप की कंपनियों पर वापस लौट रहा है। मगर निवेशकों के मन में यह सवाल जरूर होगा कि ग्रुप की कौन-सी कंपनी दलाल स्ट्रीट पर बेहतर परफॉर्मेंस कर रही है। बिजनेस स्टैंडर्ड ने Q2FY24 के परिणाम के आधार पर ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार की है।

अंबुजा सीमेंट्स बेस्ट परफॉर्मर के रूप में उभरी

Q2FY24 (दूसरी तिमाही) में, अदाणी ग्रुप (Adani Group) की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 7 ने नेट प्रॉफिट में वृद्धि दर्ज की। अदाणी ग्रुप की सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री की प्रमुख कंपनी अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements), ग्रुप की कंपनियों में बेस्ट परफॉर्मर के रूप में उभरी, जिसने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 1835% की शानदार छलांग लगाई। कंपनी ने पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 51 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में 987 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया।

अदाणी पावर (Adani Power) दूसरे टॉप परफॉर्मर के रूप में रही, जिसने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 848% सुधार दर्ज किया। कंपनी के कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 6,594 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस बढ़ोतरी की बड़ी वजह कंपनी को 1,371 करोड़ रुपये का टैक्स गेन देखने को मिला। बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में अदाणी की इस कंपनी ने 696 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

अदाणी ग्रुप की रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) , ग्रुप के प्रदर्शन चार्ट में तीसरे स्थान पर है। FY 24 की दूसरी तिमाही में इसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 149% बढ़कर 372 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का रेवेन्यू एक साल पहले की समान तिमाही के 1,584 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,220 करोड़ रुपये हो गया।

Also read: चालू वित्त वर्ष के GDP आंकड़ों में 2.59 लाख करोड़ रुपये की ‘विसंगतियां’

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का नेट प्रॉफिट 47%  बढ़ा

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions), जिसे पहले अदाणी ट्रांसमिशन के नाम से जाना जाता था, परफॉर्मेंस के मामले में चौथे स्थान पर है। कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 47% सालाना सुधार के साथ 284 करोड़ रुपये दर्ज किए, जबकि ऑपरेशन से रेवेन्यू 12.8% सालाना सुधार के साथ 3,421 करोड़ रुपये हो गया।

देश की अग्रणी शहरी गैस वितरण कंपनी अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) परफॉर्मेंस के मामले में पांचवें स्थान पर है। कंपनी ने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 8% की वृद्धि के साथ 173 करोड़ रुपये दर्ज किया। हालांकि, ऑपरेशन से रेवेन्यू Q2 FY24 में 1.79% सालाना की मामूली गिरावट के साथ 1,096 करोड़ रुपये हो गया।

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (APSEZ) ने वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में 4.2% की वृद्धि के साथ 1,747.8 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में यह 1,677.5 करोड़ रुपये था। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में ऑपरेशन से बंदरगाह प्रमुख का रेवेन्यू 6,646.6 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 5,210.8 करोड़ रुपये की तुलना में 27.6% की वृद्धि दर्ज करता है।

Also read: Upcoming IPOs: इस हफ्ते खुलने जा रहे 3 आईपीओ, तगड़ी कमाई करने के लिए रहें तैयार

इन कंपनियों को हुआ घाटा

दूसरी ओर, सीमेंट और रेडी-मिक्स कंक्रीट के भारत के अग्रणी उत्पादकों में से एक, ACC ने 388 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 87 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) ने पिछले वर्ष की समान तिमाही में 49 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट की तुलना में Q2FY24 में 131 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया।

NDTV ने Q2FY24 में 5.9 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो कि Q2FY23 के 12 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट से 50% कम है।

First Published : January 7, 2024 | 5:49 PM IST