तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुध्द मुनाफा 5.7 फीसदी घटकर 4,808 करोड़ रुपये रह गया।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुध्द लाभ 5,098 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में ईंधन पर सब्सिडी के तौर पर उसने 12,663 करोड़ रुपये दिए थे जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले में 233.3 फीसदी अधिक है।
कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में बिक्री 13.11 फीसदी बढ़कर 17,492 करोड़ रुपये हो गई। कच्चे तेल का उत्पादन घट कर समीक्षाधीन तिमाही में 68.5 लाख टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 70 लाख टन था।
बीपीसीएल को 2,625 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) को 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 2,625. 27 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,038.16 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।
बीपीसीएल की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 49.32 फीसदी बढ़कर 25,548.14 करोड़ रुपये हो गई। कंपनी ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में हुई जबरदस्त बढ़ोतरी की वजह से समीक्षाधीन तिमाही के परिणाम पर इसका असर पड़ा है।
बीपीसीएल का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में उसे 3,691.96 करोड़ रुपये का शुध्द घाटा हुआ था, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसे 1,230.88 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में परिचालन से उसकी आय बढ़कर 82,074.63 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 54,370.83 करोड़ रुपये थी।
जेएसपीएल का शुध्द मुनाफा 62 फीसदी बढ़ा
घरेलू इस्पात उत्पादनकर्ता जिंदल स्टील ऐंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही मेंशुध्द मुनाफा 62.17 फीसदी बढ़कर 450 करोड़ रुपये हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 277.47 करोड़ रुपये था।
जिंदल स्टील की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 74.50 फीसदी बढ़कर 2,231.08 करोड़ रुपये हो गई जो वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान 1,271. 94 करोड़ रुपये थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस्पात की कीमत बढ़नेके कारण ऐसा हुआ है।
ब्रिटानिया का शुध्द लाभ 9.8 प्रतिशत बढ़ा
नुस्ली वाडिया की ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 9.89 प्रतिशत बढ़कर 53.30 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने नैशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि कंपनी को वित्त वर्ष 2007-08 की समान तिमाही में 48.50 करोड़ रुपये का शुध्द मुनाफा हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की शुध्द बिक्री बढ़कर 838.54 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 658.80 करोड़ रुपये थी। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कंपनी का शुध्द मुनाफा बढ़कर 93.63 करोड़ रुपये हो गया जो एक वर्ष पहले की समान अवधि में 84.60 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुध्द बिक्री बढ़कर 1,531.90 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,235.60 करोड़ रुपये थी।
इंडियाबुल्स रिटेल को 22 करोड़ रुपये का घाटा
इंडियाबुल्स रिटेल सर्विसेज का वित्त वर्ष 2008-09 की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द घाटा कम होकर 22.43 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसे 24.67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कंपनी की समीक्षाधीन तिमाही में कुल बिक्री घटकर 42.14 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 50.07 करोड़ रुपये थी। इंडियाबुल्स रिटेल का 30 सितंबर को समाप्त छमाही में शुध्द घाटा 46.76 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 45.91 करोड़ रुपये था।
आयशर मोटर्स का लाभ तीन गुना बढ़ा
व्यावसायिक वाहनों का विनिर्माण करने वाली कंपनी आयशर मोटर्स का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में कर पश्चात मुनाफा तीन गुना बढ़कर 45.2 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 14.1 करोड़ रुपये था।
जुलाई-सितंबर, 2008 की तिमाही में कर पश्चात मुनाफे में शामिल की गई एकमुश्त असामान्य आय 30.4 करोड़ रुपये रही। आयशर मोटर्स की दूसरी तिमाही में परिचालन आय 11.5 फीसदी घटकर 494.9 करोड़ रुपये हो गई ।
टाटा केमिकल्स का शुध्द मुनाफा 33 फीसदी बढ़ा
टाटा केमिकल्स का मौजूदा वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 33.36 फीसदी बढ़कर 277.70 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में शुध्द मुनाफा 208.22 करोड़ रुपये था।
टाटा केमिकल्स की समीक्षाधीन तिमाही में कुल संचयी बिक्री बढ़कर 4,654.06 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,723.36 करोड़ रुपये थी। कंपनी का एकल आधार पर शुध्द मुनाफा 51.38 फीसदी बढ़कर 215.80 करोड़ रुपये हो गया।
डाबर का शुध्द मुनाफा 12.2 प्रतिशत बढ़ा
डाबर इंडिया लिमिटेड का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में शुध्द मुनाफा 11.64 फीसदी बढ़कर 107.41 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का शुध्द मुनाफा 95.74 करोड़ रुपये था। डाबर इंडिया की समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय 18.4 प्रतिशत बढ़कर 699.30 करोड़ रुपये हो गई जो पूर्व वित्त वर्ष की समान अवधि में 590.49 करोड़ रुपये थी।