कंपनियां

ONGC NTPC Green पर बड़ा अपडेट, ₹6,248.50 करोड़ में पूरा किया अयाना रिन्यूएबल का अ​धिग्रहण

NGEL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह अधिग्रहण 27 मार्च को 23.22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6,248.50 करोड़ रुपये के कैश पेमेंट पर पूरा हुआ।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- March 28, 2025 | 12:26 PM IST

ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन प्राइवेट लिमिटेड (ONGPL) ने 6,248.50 करोड़ रुपये में अयाना रिन्यूएबल पावर में 100 फीसदी इक्विटी स्टेक का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। ONGPL, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (NGEL) और ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड का 50:50 जॉइंट वेंचर है।

NGEL ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह अधिग्रहण 27 मार्च को 23.22 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 6,248.50 करोड़ रुपये के कैश पेमेंट पर पूरा हुआ। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने 11 मार्च, 2025 को इस अधिग्रहण के लिए अपनी मंजूरी दे दी थी।

कंपनी ने कहा कि NGEL ने कुल अधिग्रहण लागत में 50 प्रतिशत, यानी 3,124.25 करोड़ रुपये का योगदान दिया। इस अधिग्रहण के जरिए, NGEL का लक्ष्य 2032 तक 60 GW रिन्यूएबल क्षमता के अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए अपनी क्षमता का विस्तार करना है।

4,112 मेगावाट है अयाना की क्षमता

बता दें, अयाना, एक प्रमुख रिन्यूएबल एनर्जी प्लेटफॉर्म है, जिसकी क्षमता लगभग 4,112 मेगावाट (2,123 मेगावाट ऑपरेशनल और 1,989 मेगावाट अंडरकंस्ट्रक्शन) है, जो संसाधन-समृद्ध राज्यों में रणनीतिक रूप से स्थित है। इसके पोर्टफोलियो को हाई-क्रेडिट-रेटेड ऑफटेकर्स जैसे SECI, NTPC, गुजरात ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड (GUVNL), और भारतीय रेलवे का समर्थन हासिल है। अयाना ने FY24 में 856.4 करोड़ रुपये का टर्नओवर दर्ज किया। जबकि FY23 में 822.80 करोड़ और FY22 में 489.20 करोड़ रुपये का टर्नओवर कंपनी ने हासिल किया था।

First Published : March 28, 2025 | 12:26 PM IST