LPG Cylinder Price: 1 अगस्त (मंगलवार) को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Oil Marketing Companies) ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर (commercial LPG cylinder Price) की कीमतों में कटौती कर दी है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 19 किलो वाले सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की घटी दी गई है।
इस बड़े बदलाव के बाद से देश की राजधानी नई दिल्ली में अब में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,680 रुपये है। बता दें कि 4 जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1780 रुपये हो गए थे।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद जानें देश के महानगरों में कितने में मिलेगा 19 किलो वाले सिलेंडर-
ये भी पढ़ें : Windfall Tax: कच्चे तेल पर सरकार ने बढ़ाया टैक्स, डीजल के निर्यात पर भी ड्यूटी; जानें क्या होगा असर?
सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर (वजन 15 किलो से साढ़े 16 किलोग्राम तक होता है) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें कि मार्च में घरेलू एलपीजी की कीमतों में 50 रुपये तक का इजाफा हुआ था। देश की राजधानी में घरेलू गैस की कीमत 1103 रुपये प्रति सिलेंडर है। वहीं मुंबई में रसोई गैस की कीमत 1102.50 रुपये, कोलकाता में 1129 रुपये और चेन्नई में रसोई गैस की कीमत 1118.50 रुपये है।
एलपीजी के लेटेस्ट रेट जानने के लिए ग्राहक IOCL की आधिकारिक वेबसाइट- iocl.com/prices-of-petroleum-products पर जा सकते हैं। यहां पर आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के भी ताजा दाम देखने को मिल जाएंगे।
ये भी पढ़ें : Niti Aayog ने दिए PLI जैसे कई सुझाव, बढ़ेगी भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बैटरी की मैन्युफैक्चरिंग