facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

FY24Q3 में कमजोर बुकिंग के बाद ओबेरॉय रियल्टी पर दिखा दबाव

पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बावजूद मुंबई स्थित इस कंपनी का शेयर पिछले तीन महीनों के मुकाबले अभी भी 19 प्रतिशत ऊपर बना हुआ।

Last Updated- January 28, 2024 | 10:08 PM IST
Real Estate

वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में अनुमान से कमजोर परिचालन प्रदर्शन के बाद रियल्टी दिग्गज ओबेरॉय रियल्टी वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2025 के लिए बुकिंग अनुमानों में कमी की गई है। कंपनी के शेयर में नई पेशकशों से संभावित तेजी का असर पहले ही दिख चुका है।

हालांकि पिछले सप्ताह की बड़ी गिरावट के बावजूद मुंबई स्थित इस कंपनी का शेयर पिछले तीन महीनों के मुकाबले अभी भी 19 प्रतिशत ऊपर बना हुआ। शेयर की नकारात्मक धारणा के लिए अल्पावधि कारक है दिसंबर तिमाही में कमजोर बुकिंग मिलना।

कंपनी ने तीसरी तिमाही में 787 करोड़ रुपये की बुकिंग दर्ज की। हालांकि एक साल पहले की तिमाही के मुकाबले यह बुकिंग 25 प्रतिशत तक ज्यादा थी, लेकिन नई पेशकश के बावजूद तिमाही आधार पर 18 प्रतिशत कम थी।

ठाणे में नई परियोजना में 209 करोड़ रुपये की वैल्यू के साथ 116 फ्लैटों की बुकिंग दर्ज की गई, जबकि स्काई सिटी (बोरीवली) में 147 करोड़ रुपये के साथ 40 फ्लैटों की बुकिंग हुई। अन्य प्रमुख परियोजनाएं थीं एनिग्मा (मुलुंड) और एलीसियन (गोरेगांव)।

मुलुंड परियोजना में 143 करोड़ रुपये में 23 फ्लैटों की बिक्री हुई जबकि गोरेगांव परियोजना में 123 करोड़ रुपये मूल्य में 16 फ्लैटों की बिक्री हुई।

मोतीलाल ओसवाल रिसर्च के प्रितेश सेठ औ सौरभ गिल्डा का कहना है, ‘स्काई सिटी (बोरीवली) और 360 वेस्ट (वर्ली) में बिक्री घटने से कंपनी का संपूर्ण प्रदर्शन प्रभावित हुआ, क्योंकि वह ठाणे में नई पेशकश के बावजूद अपनी 900-1,000 करोड़ रुपये की सामान्य त्रैमासिक दर को बरकरार रखने में विफल रही।’

First Published - January 28, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट