कंपनियां

Nykaa का नेट प्रॉफिट 70% बढ़ा, पढ़िए मैक्स हेल्थकेयर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, बीकाजी फूड्स समेत अन्य कंपनियों के रिजल्ट

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है।

Published by
बीएस संवाददाता   
भाषा   
Last Updated- November 06, 2023 | 9:54 PM IST

ब्यूटी और फैशन ब्रांड नायिका की मूल कंपनी एफएसएन वेंचर्स का मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 70 फीसदी बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की इसी अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 5.2 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में कंपनी ने 5.4 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

मौजूदा वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का परिचालन समेकित राजस्व भी पिछले साल की दूसरी तिमाही के 1,230.8 करोड़ रुपये से 22 फीसदी बढ़कर 1,507 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछली तिमाही में 1,421.8 करोड़ रुपये था।

दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 1,502 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही के 1,228 करोड़ रुपये से 22 फीसदी ज्यादा है। दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय पिछले साल के मुकाबले 22 फीसद बढ़कर 1,515.6 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2023 की जुलाई-सितंबर तिमाही में1,237.3 करोड़ रुपये थी।

मैक्स हेल्थकेयर का शुद्ध लाभ 26.59 प्रतिशत बढ़ा

मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट लिमिटेड का 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26.59 प्रतिशत बढ़कर 338 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को बयान यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 267 करोड़ रुपये रहा था।

बयान में कहा गया कि जुलाई-सितंबर, 2023 तिमाही में मैक्स हेल्थकेयर का कुल राजस्व 1,827 करोड़ रुपये रहा। इसमें अनुषंगी कंपनियों, प्रबंधन के तहत आने वाले अस्पतालों और साझेदारी में चल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की आय शामिल है।

Also read: Byju’s अमेरिकी यूनिट Epic को 400 मिलियन डॉलर में बेचने के लिए कर रहा बातचीत

मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर का करोपरांत लाभ 12 प्रतिशत लुढ़का

डायग्नोस्टिक सेवा प्रदाता मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही के दौरान करोपरांत लाभ (पीएटी) में पिछले साल के मुकाबले 12 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की और यह गिरकर 35.6 करोड़ रुपये रह गया।

हालांकि परिचालन से इसके समेकित राजस्व में 2.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 23 की दूसरी तिमाही के 300.3 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 308.5 करोड़ रुपये हो गया।

पिछली तिमाही के मुकाबले कंपनी ने राजस्व में 11.3 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया, साथ ही करोपरांत में भी सुधार हुआ, जो 22.4 प्रतिशत तक बढ़ गया। एबिटा पिछले साल की तुलना में 6.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.8 करोड़ रहा और पिछली तिमाही के मुकाबले इसमें 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2023-24 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 46 फीसदी बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 194 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस की कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 3,421 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 3,032 करोड़ रुपये थी। कंपनी के अनुसार, ग्राहकों की संख्या बढ़ने समेत विभिन्न कारणों से उसकी आय बढ़ी है।

Also read: Adani-Hindenburg Case: जनहित याचिकाओं की लिस्टिंग पर गौर करेगा सुप्रीम कोर्ट

बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल का शुद्ध लाभ 46 फीसदी बढ़ा

बीकाजी फूड्स इंटरनैशनल लिमिटेड ने सोमवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 46.08 फीसदी बढ़कर 59.78 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

कंपनी ने एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 40.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय 5.5 फीसदी बढ़कर 608.68 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 576.97 करोड़ रुपये थी।

भारत फोर्ज के शुद्ध लाभ में आई 51­.78 फीसदी उछाल

वाहन उद्योग के विभिन्न उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी भारत फोर्ज का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 51.78 फीसदी उछाल के साथ 214.87 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 141.56 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था। भारत फोर्ज ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन से एकीकृत आय 3,774.19 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,076.39 करोड़ रुपये थी।

Also read: 110 डॉलर पहुंचा कच्चा तेल तो RBI को बढ़ानी पड़ सकती हैं ब्याज दरें: मॉर्गन स्टेनली

बोरोसिल रिन्यूएबल्स का शुद्ध लाभ 30.47 करोड़ रुपये हुआ

सोलर ग्लास बनाने वाली कंपनी बोरोसिल रिन्यूएबल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 25 फीसदी बढ़कर 30.47 करोड़ रुपये रहा है। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 24.19 करोड़ रुपये था। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसकी कुल आय सितंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 406.19 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 171.37 करोड़ रुपये थी।

एक्साइड इंडस्ट्रीज का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.11 फीसदी बढ़ा

बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) का एकीकृत शुद्ध लाभ 12.11 फीसदी बढ़कर 270.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 241.12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एक्साइड इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 4,371.52 करोड़ रुपये रही, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,841.13 करोड़ रुपये थी।

First Published : November 6, 2023 | 9:54 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)