facebookmetapixel
सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदी समारोह के पास गोलीबारी, कम से कम 10 लोगों की मौतऑटो इंडस्ट्री का नया फॉर्मूला: नई कारें कम, फेसलिफ्ट ज्यादा; 2026 में बदलेगा भारत का व्हीकल मार्केटDelhi Pollution: दिल्ली-NCR में खतरनाक प्रदूषण, CAQM ने आउटडोर खेलों पर लगाया रोकशेयर बाजार में इस हफ्ते क्यों मचेगी उथल-पुथल? WPI, विदेशी निवेशक और ग्लोबल संकेत तय करेंगे चालFPI की निकासी जारी, दिसंबर के 12 दिनों में ही ₹18 हजार करोड़ उड़ गएसस्ता टिकट या बड़ा धोखा? हर्ष गोयनका की कहानी ने खोल दी एयरलाइंस की पोलMCap: टॉप 8 कंपनियों का मार्केट वैल्यू ₹79,129 करोड़ घटा; Bajaj Finance और ICICI Bank सबसे बड़े नुकसान मेंRobert Kiyosaki ने खोले 6 निवेश के राज, जिन्हें अपनाकर आप बन सकते हैं अमीर!IRCTC टिकट बुकिंग में नया सिस्टम, फर्जी अकाउंट्स अब नहीं बचेंगेDelhi Weather Today: दिल्ली पर घना कोहरा, AQI 500 के करीब; GRAP स्टेज-4 की कड़ी पाबंदियां लागू

अब Microsoft के साथ काम करेंगे Open AI के पूर्व CEO सैम ऑल्टमैन, सत्य नडेला ने दी जानकारी

सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड A। रिसर्च टीम को लीड करेंगे।

Last Updated- November 20, 2023 | 2:18 PM IST
Sam Altman

OpenAI से बर्खास्त किए गए CEO सैम ऑल्टमैन (Sam Altman) अब माइक्रोसॉफ्ट जॉइन करने जा रहे हैं। इस अपडेट के बारे में खुद मााइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला (Satya Nadella) ने X पर एक पोस्ट करके जानकारी दी है।

ऑल्टमैन के साथ ग्रेग ब्रॉकमैन (Greg Brockman) भी माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करेंगे। जानकारी के अनुसार सैम ऑल्टमैन और ब्रॉकमैन माइक्रोसॉफ्ट में एक नई एडवांस्ड A। रिसर्च टीम को लीड करेंगे।

बता दें, OpenAI कंपनी के बोर्ड ने 17 नवंबर को ही सीईओ सेम ऑल्टमैन को पद से बर्खास्त किया था। OpenAI ने इसके पीछे कारण दिया था कि सैम बोर्ड के साथ सही से कम्यूनिकेट नहीं करते हैं जिसके कारण बोर्ड के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है।

कंपनी के इस ऐलान के बाद Open AI के को-फाउंडर और प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी इस्तीफा दे दिया है। साथ ही ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के कुछ ही घंटों के अंदर तीन सीनियर OpenAI रिसर्चर- जैकब पचॉकी, अलेक्जेंडर मैड्री और सिजमन सिदोर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बात दें, कंपनी की ओर से शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ ओपन एआई का नेतृत्व करने की उनकी क्षमता पर अब बोर्ड को भरोसा नहीं है।’’ ओपन एआई की मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी मीरा मुराती को तत्काल प्रभाव से अंतरिम सीईओ नियुक्त किया गया है।

First Published - November 20, 2023 | 2:15 PM IST

संबंधित पोस्ट