टाटा संस के सुपर ऐप टाटा न्यू को पेश हुए करीब 6 महीने हो गए हैं। यह ऐप अपने कायाकल्प के लिए तैयार है जिसमें नए न्यूपास को शामिल किया गया है और इस ऐप का मकसद प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ब्रांड जोड़ना और विकास के अगले चरण को बढ़ावा देने के लिए हायरिंग कैटेगरी को शामिल करना है। उदाहरण के लिए, इस प्लेटफॉर्म पर टाइटन दीवाली तक टाटा न्यू से जुड़ जाएगी जबकि टाटा मोटर्स और एयर इंडिया को दीवाली के बाद इससे जोड़ दिया जाएगा।
इस कायाकल्प का मुख्य मकसद उपयोगकर्ता आधार बढ़ाना है। टाटा डिजिटल के मुख्य कार्याधिकारी प्रतीक पाल ने समूह की पत्रिका ‘टाटारिव्यू’ में दिए एक ताजा साक्षात्कार में कहा कि उनका मकसद अगले 2-3 साल में इस प्लेटफॉर्म पर उपयोगकर्ताओं की संख्या 10-15 करोड़ पर पहुंचाना है। अब समय ही बताएगा कि क्या वह इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या नहीं, लेकिन कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है।
कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘टाटा समूह कंपनियों का कुल ग्राहक आधार करीब 12.2-13 करोड़ है। मौजूदा डेटाबेस में कहा गया है कि टाटा डिजिटल पर 8.3 करोड़ सदस्य हैं, टाटा न्यू से 2.7 करोड़ न्यूपास सदस्य पहले से ही जुड़े हुए हैं।’
ग्राहक जोड़ने के लिए इस 12-13 करोड़ आधार को दो सेगमेंट में विभाजित किया गया है, जिनमें पहला उन लोगों से जुड़ा है जो पिछले 5-6 साल से टाटा ब्रांडों के साथ खरीदारी करते रहे हैं।