facebookmetapixel
रविवार 1 फरवरी को आ सकता है साल 2026 का केंद्रीय बजट, CCPA ने रखा प्रस्तावNSO ने जीडीपी ग्रोथ का अपना पहला अग्रिम अनुमान जारी किया, वृद्धि दर 7.4 फीसदी रहने की आसवर्क फ्रॉम होम को अलविदा: कर्मियों को दफ्तर बुलाने पर आईटी कंपनियों का जोरइंडिगो एंटीट्रस्ट जांच के तहत सरकार ने एयरलाइंस से किराए का डेटा मांगाTata Steel का रिकॉर्ड तिमाही प्रदर्शन, भारत में कच्चा स्टील उत्पादन पहली बार 60 लाख टन के पारलैब-ग्रो डायमंड बाजार में टाइटन की एंट्री, ‘बीयॉन’ ब्रांड से लीडर बनने की तैयारीAuto Sales: 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों की रफ्तार बढ़ी, यात्री वाहन रहे आगे2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने छुआ 10 लाख का आंकड़ा, 2026 में भी मजबूत मांग की उम्मीदचार महीने में 44% चढ़ा BHEL, ब्रोकरेज को और बढ़त की उम्मीदIPOs के लिए रिकॉर्ड वर्ष के बाद भी 2025 में इक्विटी कैपिटल मार्केट की रफ्तार सुस्त

टाटा न्यू ऐप पर मिलेगा अब बेहतर अनुभव

Last Updated- December 11, 2022 | 3:42 PM IST

टाटा संस के सुपर ऐप टाटा न्यू को पेश हुए करीब 6 महीने हो गए हैं। यह ऐप अपने कायाकल्प के लिए तैयार है  जिसमें नए न्यूपास को शामिल किया गया है और इस ऐप का मकसद प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ब्रांड जोड़ना और विकास के अगले चरण को बढ़ावा देने के लिए हायरिंग कैटेगरी को शामिल करना है। उदाहरण के लिए, इस प्लेटफॉर्म पर टाइटन दीवाली तक टाटा न्यू से जुड़ जाएगी जबकि टाटा मोटर्स और एयर इंडिया को दीवाली के बाद इससे जोड़ दिया जाएगा।

इस कायाकल्प का मुख्य मकसद उपयोगकर्ता आधार बढ़ाना है। टाटा डिजिटल के मुख्य कार्या​धिकारी प्रतीक पाल ने समूह की पत्रिका ‘टाटारिव्यू’ में दिए एक ताजा साक्षात्कार में कहा कि उनका मकसद अगले 2-3 साल में इस प्लेटफॉर्म पर  उपयोगकर्ताओं की संख्या 10-15 करोड़ पर पहुंचाना है।  अब समय ही बताएगा कि क्या वह इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या नहीं, लेकिन कंपनी के वरिष्ठ अ​धिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है। 

कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘टाटा समूह कंपनियों का कुल ग्राहक आधार करीब 12.2-13 करोड़ है। मौजूदा डेटाबेस में कहा गया है कि टाटा डिजिटल पर 8.3 करोड़ सदस्य हैं, टाटा न्यू से 2.7 करोड़ न्यूपास सदस्य पहले से ही जुड़े हुए हैं।’

ग्राहक जोड़ने के लिए इस 12-13 करोड़ आधार को दो सेगमेंट में विभाजित किया गया है, जिनमें पहला उन लोगों से जुड़ा है जो पिछले 5-6 साल से टाटा ब्रांडों के साथ खरीदारी करते रहे हैं। 

First Published - September 11, 2022 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट