facebookmetapixel
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

टाटा न्यू ऐप पर मिलेगा अब बेहतर अनुभव

Last Updated- December 11, 2022 | 3:42 PM IST

टाटा संस के सुपर ऐप टाटा न्यू को पेश हुए करीब 6 महीने हो गए हैं। यह ऐप अपने कायाकल्प के लिए तैयार है  जिसमें नए न्यूपास को शामिल किया गया है और इस ऐप का मकसद प्लेटफॉर्म पर ज्यादा ब्रांड जोड़ना और विकास के अगले चरण को बढ़ावा देने के लिए हायरिंग कैटेगरी को शामिल करना है। उदाहरण के लिए, इस प्लेटफॉर्म पर टाइटन दीवाली तक टाटा न्यू से जुड़ जाएगी जबकि टाटा मोटर्स और एयर इंडिया को दीवाली के बाद इससे जोड़ दिया जाएगा।

इस कायाकल्प का मुख्य मकसद उपयोगकर्ता आधार बढ़ाना है। टाटा डिजिटल के मुख्य कार्या​धिकारी प्रतीक पाल ने समूह की पत्रिका ‘टाटारिव्यू’ में दिए एक ताजा साक्षात्कार में कहा कि उनका मकसद अगले 2-3 साल में इस प्लेटफॉर्म पर  उपयोगकर्ताओं की संख्या 10-15 करोड़ पर पहुंचाना है।  अब समय ही बताएगा कि क्या वह इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या नहीं, लेकिन कंपनी के वरिष्ठ अ​धिकारियों का कहना है कि यह आंकड़ा ज्यादा बड़ी चुनौती नहीं है। 

कंपनी के एक वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘टाटा समूह कंपनियों का कुल ग्राहक आधार करीब 12.2-13 करोड़ है। मौजूदा डेटाबेस में कहा गया है कि टाटा डिजिटल पर 8.3 करोड़ सदस्य हैं, टाटा न्यू से 2.7 करोड़ न्यूपास सदस्य पहले से ही जुड़े हुए हैं।’

ग्राहक जोड़ने के लिए इस 12-13 करोड़ आधार को दो सेगमेंट में विभाजित किया गया है, जिनमें पहला उन लोगों से जुड़ा है जो पिछले 5-6 साल से टाटा ब्रांडों के साथ खरीदारी करते रहे हैं। 

First Published - September 11, 2022 | 9:43 PM IST

संबंधित पोस्ट