facebookmetapixel
SBI की दो बड़ी कंपनियां होंगी शेयर बाजार में लिस्ट, समय अभी तय नहीं: चेयरपर्सन सेट्टीMSME को अब मिलेगा लोन का बड़ा सपोर्ट, बैंकिंग सिस्टम में भरोसा बढ़ा: SBI चेयरमैन CS SettyWATCH: Business Standard BFSI Summit- Hall 2Q2 नतीजों के बाद दिग्गज ऑयल PSU Stock पर ब्रोकरेज ने बदली रेटिंग; खरीदे, बेचें या होल्ड करेंअमेरिका-यूरोप उलझे, टैरिफ के बावजूद चीन कमा रहा ट्रिलियनBFSI Summit 2025: PSU बैंक दे रहे BFSI सेक्टर को नई ऊंचाई- M NagarajuAGI से पहले ही Microsoft ने मजबूत की पकड़, OpenAI में 27% स्टेक पक्काभारतीय रियल एस्टेट में बड़ा बदलाव! विदेशी पैसा 88% घटा, अब घरेलू निवेशकों का जलवा30 नवंबर तक पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना दिसंबर में रुक सकती है पेंशनGold Silver Price: शादियों के सीजन में सोने-चांदी की चमक बढ़ी! गोल्ड 1.19 लाख के पार, सिल्वर 1.45 लाख के करीब

अब UltraTech Cement का बड़ा धमाका, विदेशी कंपनी से करेगी 33.8 अरब का सौदा

मूल कंपनी के पास भारतीय इकाई की 69 फीसदी हिस्सेदारी है और शुक्रवार के बंद भाव के आधार पर इसका मूल्यांकन करीब 33.8 अरब रुपये बैठता है।

Last Updated- January 27, 2025 | 11:05 PM IST
UltraTech Cement Q1 results

उत्पादन क्षमता के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट जर्मनी की फर्म हाइडलबर्ग से उसकी भारतीय इकाई के अधिग्रहण पर बातचीत कर रही है। मनीकंट्रोल ने सोमवार को मामले से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अल्ट्राटेक की मूल कंपनी आदित्य बिड़ला समूह के अधिकारियों ने हाइडलबर्ग के प्रबंधन से मुलाकात का और हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया के अधिग्रहण पर बातचीत की। लेकिन इस सौदे की कीमत का पता नहीं चला है।

जर्मनी की मूल कंपनी के पास भारतीय इकाई की 69 फीसदी हिस्सेदारी है और शुक्रवार के बंद भाव के आधार पर इसका मूल्यांकन करीब 33.8 अरब रुपये बैठता है। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या अदाणी की बातचीत टूट गई है। मनीकंट्रोल ने अदाणी की बातचीत की मौजूदा स्थिति पर कोई जानकारी नहीं दी। दोनों दिग्गजों के अलावा हाइडलबर्ग ने आईपीओ लाने जा रही जेएसडब्ल्यू सीमेंट का ध्यान भी खींचा है। मीडिया ने पिछले साल यह खबर दी थी। हाइडलबर्ग ने एक ईमेल के जवाब में कहा कि वह बाजार के कयासों पर टिप्पणी नहीं करती। अल्ट्राटेक, हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया और अदाणी समूह से भी इस संबंध में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं मिल पाई।

अदाणी समूह ने स्विस फर्म होल्सिम की सीमेंट परिसंपत्तियां खरीदकर साल 2022 में इस क्षेत्र में प्रवेश किया। क्षमता विस्तार और बाजार हिस्सा बढ़ाने के लिए अल्ट्राटेक व अदाणी समूह के बीच संघर्ष चल रहा है। विश्लेषकों का कहना है कि सीमेंट की मांग ठीक-ठाक बनी रहने की उम्मीद है। जुलाई में हाइडलबर्ग के सीईओ वॉन एश्टन ने कहा था कि भारत में समूह की बाजार स्थिति अभी तक अच्छी नहीं है और वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहा है। साल 2006 में कई देसी अधिग्रहण के साथ भारत में प्रवेश करने वाली कंपनी के पास अभी चार संयंत्र हैं और कुल क्षमता 1.26 करोड़ टन है। इस खबर के बाद हाइडलबर्ग सीमेंट इंडिया का शेयर 6 फीसदी उछला। इस हफ्ते कंपनी तिमाही नतीजे पेश करेगी। अल्ट्राटेक ने पिछले हफ्ते बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए हैं।

First Published - January 27, 2025 | 10:49 PM IST

संबंधित पोस्ट