facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

चिकित्सीय परीक्षणों में भारत पर ध्यान बढ़ाएगी नोवो नॉर्डिस्क

कंपनी वर्ष 2025 तक नई दवाएं पेश करने की योजना बना रही है और उसने यहां अपनी क्षमता दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है

Last Updated- June 20, 2023 | 10:23 PM IST
Novo Nordisk to increase focus on India in clinical trials

डेनमार्क की दवा कंपनी नोवो नॉर्डिस्क ने मधुमेह के अलावा कई अन्य रोगों पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इसके साथ ही भारत उसके लिए बेहद महत्वपूर्ण बाजार बन गया है।

भारत के इंसुलिन बाजार में 50 प्रतिशत से ज्यादा भागीदारी वाली यह कंपनी अपनी बेसल इंसुलिन ‘आइसोडेक’ पेश करने की योजना बना रही है, जिसे सप्ताह में सिर्फ एक बार लिए जाने की जरूरत होगी। कंपनी ने यहां अपनी निर्माण क्षमता दोगुनी करने के लिए अपनी निर्माण भागीदार टॉरंट फार्मास्युटिकल्स के साथ बातचीत शुरू की है।

नोवो नॉर्डिस्क के भारतीय व्यवसाय के लिए प्रबंध निदेशक एवं कॉरपोरेट उपाध्यक्ष विक्रांत श्रोत्रिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारा ध्यान गंभीर रोगों पर है, और हम इस संबंध में अपनी सक्रियता बढ़ा रहे हैं। हम संपूर्ण क्रोनिक डिजीज सेगमेंट के लिए चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराना चाहेंगे। ये सभी रोग, मधुमेह, लिवर, गुर्दे की समस्या, अवसाद, ह्रदय की समस्याएं, सभी का आपस में संबंध है।’ उन्होंने कहा कि हमारा मकसद डेनमार्क और अमेरिका में नई पेशकशों को जल्द ही भारत में भी लाना होगा।

श्रोत्रिया ने कहा कि जहां तक ओरल लॉन्ग ऐ​क्टिंग जीएलपी-1 एनालॉग ओबेसिटी दवा का सवाल है, तो इसे एक बार दैनिक तौर पर इस्तेमाल किया जाता है और वै​श्विक तौर पर इसकी भारी मांग है। उन्होंने कहा, ‘हम क्षमता वृद्धि की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत में अपने मौजूदा भागीदार टॉरंट फार्मास्युटिकल्स के साथ बातचीत चल रही है, क्योंकि हम यहां अपनी क्षमता दोगुनी करने की संभावना तलाश रहे हैं।’

भारत का इंसुलिन बाजार करीब 3,500-4,000 करोड़ रुपये पर अनुमानित है जो 10 प्रतिशत सालाना दर से बढ़ रहा है।

First Published - June 20, 2023 | 9:13 PM IST

संबंधित पोस्ट