facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

भारत में 5जी ट्रैफिक 3 गुना बढ़ा: नोकिया

2024 में 29 करोड़ 5G उपयोगकर्ता, FWA से मोबाइल डेटा की तुलना में 12 गुना अधिक खपत

Last Updated- March 20, 2025 | 11:18 PM IST
Slow RoW permissions from discoms dragging 5G rollout: telecom infra firms

फिनलैंड की दूरसंचार उपकरण विनिर्माता नोकिया ने आज कहा कि फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) या होम ब्रॉडबैंड से भारत में 5जी डेटा ट्रैफिक में भारी उछाल आ रही है और यह साल 2024 में तीन गुना हो गई जबकि 4जी की वृद्धि में गिरावट आई है। अपनी वार्षिक इंडिया मोबाइल ब्रॉडबैंड सूचकांक रिपोर्ट में नोकिया ने कहा कि 5जी एफडब्ल्यूए उपयोगकर्ताओं की डेटा खपत मोबाइल डेटा के उपयोगकर्ताओं के मुकाबले 12 गुना है।

कुल 5जी डेटा में 5जी एफडब्ल्यूए की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत है। इन निष्कर्ष से एकमात्र प्रमुख श्रेणी के रूप में एफडब्ल्यूए की स्थिति और ज्यादा पुख्ता होती है, जहां 5जी को दूरसंचार कंपनियों जल्दी से भुना सकती हैं। विश्लेषकों ने कहा है कि जियो एयरफाइबर और एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर मिलकर होम ब्रॉडबैंड बाजार की हिस्सेदारी का 60 प्रतिशत हिस्सा नियंत्रित करती हैं।

एफडब्ल्यूए फाइबर या केबल जैसे पारंपरिक तार वाले बुनियादी ढांचे के बजाय वायरलेस सिग्नल का इस्तेमाल करते हुए हाई-स्पीड इंटरनेट प्रदान करता है। फिक्स्ड आउटडोर एंटीना या किसी इनडोर राउटर की तरह ग्राहक के परिसर का उपकरण पास के मोबाइल टावरों से सिग्नल लेता है और सिग्नल को वाई-फाई या ईथरनेट में बदल देता है।

औसत रूप में 5जी उपयोगकर्ता प्रति माह 40 जीबी तक डेटा का उपभोग करते हैं। परिणामस्वरूप साल 2024 के अंत तक समूचे नेटवर्क ट्रैफिक में 5जी डेटा ट्रैफिक की हिस्सेदारी 35.5 प्रतिशत रही जबकि महानगरों में समूचे डेटा ट्रैफिक में इसकी हिस्सेदारी 43 प्रतिशत रही। इस कारणन नोकिया का मानना है कि 5जी साल 2026 की पहली तिमाही तक 4जी से आगे निकल जाएगा।

तेजी से बढ़ता इस्तेमाल

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में साल 2024 में 29 करोड़ 5जी उपयोगकर्ता थे। यह संख्या साल 2023 के आखिर के 13.1 करोड़ उपयोगकर्ताओं की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। यह आंकड़ा साल 2028 तक बढ़कर 77 करोड़ होने वाला है जिसमें सालाना 12 करोड़ उपयोगकर्ता शामिल होंगे। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि साल 2024 में सक्रिय 5जी उपकरण दोगुने होकर 27.1 करोड़ तक पहुंच गए।

First Published - March 20, 2025 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट