facebookmetapixel
दिसंबर में बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर 4 महीने की ऊंचाई पर, महंगाई भी बढ़ीBudget 2026: बीमा उद्योग ने कर लाभ और प्रीमियम सीमा बढ़ाने की मांग की, सुरक्षा और स्वास्थ्य पॉलिसियों पर फोकसभारत में बागवानी फसलें अनाज को पछाड़ रही, फल व सब्जियों की खेती में तेजीअमेरिकी सीनेटर ने व्यापार वार्ता में तेजी लाने का आह्वान किया और दाल आयात पर जोर दियाभारत है निवेश के लिए अमेरिका के बाद सबसे पसंदीदा ठिकाना, विदेशी और घरेलू CEO आर्थिक वृद्धि में आशावादीफिक्की का तिमाही विनिर्माण सूचकांक उच्चतम स्तर पर, 91% फर्मों ने उत्पादन वृद्धि या स्थिरता की उम्मीद जताईसेंट्रल रजिस्ट्री पर केंद्र को मिलेगा नियंत्रण! सरफेसी ऐक्ट 2002 में संशोधनों पर विचार कर रही सरकारभारत में निवेश का भरोसा बढ़ा, महाराष्ट्र और आंध्र में बड़ी कंपनियों ने किए करोड़ों के समझौतेभारत-ईयू अगले सप्ताह ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा के करीब: उर्सुलाराजमार्ग भूमि मुआवजे में कमियां, NH अधिनियम ढांचे पर फिर से विचार करे केंद्र सरकार

नोएडा की कंपनी बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन, स्टॉक्स ने एक साल में दिया 165% का रिटर्न

पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था।

Last Updated- December 01, 2024 | 4:56 PM IST
Noida company will make Google Pixel smartphone, stocks gave 165% return in one year नोएडा की कंपनी बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन, स्टॉक्स ने एक साल में दिया 165% का रिटर्न

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने गूगल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कॉम्पल के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel) बनाने की योजना बनाई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में करीब 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Padget Electronics के नोएडा प्लांट में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था। इन स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 68 में स्थित प्लांट में होगी।

Google Pixel के निर्माण से भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगी नई पहचान

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा, “हम अपने ग्राहक कंपल ग्रुप के साथ मिलकर ‘गूगल इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए गूगल पिक्सल (स्मार्टफोन) का उत्पादन शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा, “यह डिक्सन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारे वैश्विक और घरेलू बाजारों में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत हमारी वृद्धि की दिशा में एक रोमांचक कदम है। इस लॉन्च के माध्यम से, डिक्सन अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं, प्रभावी निर्माण तकनीकों और कुशल कार्यबल का लाभ उठाएगी। यह भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र की वैश्विक परिदृश्य में अपार संभावनाओं को भी उजागर करता है।”

Also read: स्टॉक मार्केट फ्रॉड पर Zerodha के CEO की चेतावनी, निवेशकों के लिए खास सलाह

Dixon Technologies के स्टॉक्स ने दिया 165% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15805.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 9.55 प्रतिशत, 6 महीने में 60 प्रतिशत और एक साल में 165.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3.5 गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 11,534 करोड़ हो गया।

बता दें कि पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी हार्डवेयर और मोबाइल फोन्स बनाने का काम करती है। जबकि कॉम्पल PCs, स्मार्ट डिवाइसेज, डेटा सेंटर इक्विपमेंट और LCD प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है।

First Published - December 1, 2024 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट