facebookmetapixel
IIHL और Invesco ने मिलाया हाथ, म्युचुअल फंड बिजनेस के लिए ज्वाइंट वेंचर शुरूOYO Bonus Issue: शेयरहोल्डर्स के लिए खुशखबरी, ओयो ने बोनस इश्यू के एप्लीकेशन की डेडलाइन बढ़ाईAadhaar Update Rules: अब ऑनलाइन होगा सब काम, जानें क्या हुए नए बदलावMarket Outlook: कंपनियों के Q2 नतीजों, ग्लोबल रुख से तय होगी भारतीय शेयर बाजार की चालMCap: रिलायंस ने फिर मारी बाजी, निवेशकों की झोली में ₹47 हजार करोड़ की बढ़ोतरीFY26 में GST संग्रह उम्मीद से अधिक, SBI रिपोर्ट ने अनुमानित नुकसान को किया खारिजतीन महीने के बाद FPIs ने भारतीय शेयरों में डाले ₹14,610 करोड़, बाजार में लौटे निवेशकGST 2.0 ने बढ़ाई छोटी कारों की मांग, दोपहिया चालक बन रहे मारुति ग्राहकNvidia साझेदारी ने बढ़ाया Victory Giant का जादू, शेयरों में 600% उछालट्रंप हुए नरम! टैरिफ विवादों के बाद एशियाई दोस्तों संग दिखी नई दोस्ती की झलक

नोएडा की कंपनी बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन, स्टॉक्स ने एक साल में दिया 165% का रिटर्न

पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था।

Last Updated- December 01, 2024 | 4:56 PM IST
Noida company will make Google Pixel smartphone, stocks gave 165% return in one year नोएडा की कंपनी बनाएगी Google Pixel स्मार्टफोन, स्टॉक्स ने एक साल में दिया 165% का रिटर्न

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर डिक्सन टेक्नोलॉजीज (Dixon Technologies) की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स (Padget Electronics) ने गूगल की ताइवानी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर कॉम्पल के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर गूगल पिक्सल स्मार्टफोन (Google Pixel) बनाने की योजना बनाई है। डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के स्टॉक्स ने निवेशकों को एक साल में करीब 165 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Padget Electronics के नोएडा प्लांट में बनेंगे Google Pixel स्मार्टफोन

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिक्सन टेक्नोलॉजीज की सहायक कंपनी पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स ने 23 फरवरी को, कॉम्पल और उसके डेजिगनेटेड कस्टमर्स के लिए मोबाइल फोन बनाने के लिए कॉम्पल के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट किया था। इन स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स के उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 68 में स्थित प्लांट में होगी।

Google Pixel के निर्माण से भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर को मिलेगी नई पहचान

डिक्सन टेक्नोलॉजीज के वाइस चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अतुल बी. लाल ने कहा, “हम अपने ग्राहक कंपल ग्रुप के साथ मिलकर ‘गूगल इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के लिए गूगल पिक्सल (स्मार्टफोन) का उत्पादन शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं।”

उन्होंने कहा, “यह डिक्सन के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है और हमारे वैश्विक और घरेलू बाजारों में अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद प्रदान करने की प्रतिबद्धता के तहत हमारी वृद्धि की दिशा में एक रोमांचक कदम है। इस लॉन्च के माध्यम से, डिक्सन अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं, प्रभावी निर्माण तकनीकों और कुशल कार्यबल का लाभ उठाएगी। यह भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण क्षेत्र की वैश्विक परिदृश्य में अपार संभावनाओं को भी उजागर करता है।”

Also read: स्टॉक मार्केट फ्रॉड पर Zerodha के CEO की चेतावनी, निवेशकों के लिए खास सलाह

Dixon Technologies के स्टॉक्स ने दिया 165% से ज्यादा का रिटर्न

पिछले कारोबारी सत्र में BSE पर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयर 1.21 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15805.10 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक महीने में करीब 9.55 प्रतिशत, 6 महीने में 60 प्रतिशत और एक साल में 165.69 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

डिक्सन टेक्नोलॉजीज का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3.5 गुना बढ़कर 412 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 113 करोड़ रुपये था। ऑपरेशन से प्राप्त रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 11,534 करोड़ हो गया।

बता दें कि पैडगेट इलेक्ट्रॉनिक्स आईटी हार्डवेयर और मोबाइल फोन्स बनाने का काम करती है। जबकि कॉम्पल PCs, स्मार्ट डिवाइसेज, डेटा सेंटर इक्विपमेंट और LCD प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग में विशेषज्ञता रखती है।

First Published - December 1, 2024 | 4:56 PM IST

संबंधित पोस्ट