facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

हवाईअड्डों के पास 5G टावर से विमानों को दिक्कत नहीं

पिछले साल दिसंबर में विभाग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सिफारिशों के बाद दूरसंचार ऑपरेटरों को भारत के लगभग 137 हवाई अड्डों पर 5जी बेस स्टेशन तैनात करने से बचने के लिए कहा।

Last Updated- September 29, 2023 | 10:30 PM IST
Shares of this company reached Rs 180 to Rs 450 in a year with 150 percent return, investors should keep an eye on 30th July 150 फीसदी रिटर्न के साथ एक साल में 180 से 450 रुपये पहुंच गया इस कंपनी का शेयर, निवेशक 30 जुलाई पर रखें नजर

हवाई अड्डों के पास सी बैंड यानी 3.3 से 3.6 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5जी रेडियो लगाने पर जारी गतिरोध खत्म करने के लिए सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने सरकार से कहा कि इसके लिए नियंत्रित उड़ान सिमुलेशन शुरू किया जाएगा। इससे यह पता चल जाएगा कि 5जी सिग्नल उड़ान नियंत्रण में किसी तरह की रुकावट नहीं करते हैं।

सीओएआई के निदेशक एसपी कोचर ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हमने कहा है कि हमारा गार्ड बैंड बड़ा है। हमारे हार्मोनिक्स के हस्तक्षेप करने की संभावना नहीं है, अगर वे फिर भी हम पर विश्वास नहीं करते हैं तो उन्हें प्रयोगशाला में जांचना चाहिए।’

पिछले साल दिसंबर में दूरसंचार विभाग ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय की सिफारिशों के बाद दूरसंचार ऑपरेटरों को भारत के लगभग 137 हवाई अड्डों पर 5जी बेस स्टेशन तैनात करने से बचने के लिए कहा। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं और विमानन कंपनियों के बीच चल रही खींचतान का अब तक कोई निश्चित समाधान नहीं निकल पाया है।

देश की तीनों निजी दूरसंचार कंपनियों, रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को सदस्य रखने वाली सीओएआई ने सरकार से कहा 5जी टावर लगाने वाले अधिकतर देशों ने कोई एहतियाती उपाय नहीं किए हैं। इसने कहा है कि यूरोप के 20 से अधिक देशों बिना किसी हानिकारक हस्तक्षेप के दावे के तीन साल तक अमेरिका के तरह ही सी-बैंड टावर लगाए हैं।

First Published - September 29, 2023 | 10:30 PM IST

संबंधित पोस्ट