कंपनियां

NMDC Q1 results: पहली तिमाही में मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 1,963.35 करोड़ रुपये हुआ

NMDC ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
भाषा   
Last Updated- August 13, 2024 | 1:42 PM IST

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनएमडीसी का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 18 प्रतिशत बढ़कर 1,963.35 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का गत वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,661.04 करोड़ रुपये था।

एनएमडीसी ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 5,779.07 करोड़ रुपये हो गई। यह पिछले साल समान अवधि में 5,688.87 करोड़ रुपये थी।

व्यय भी घटकर 3,171.12 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3,476.55 करोड़ रुपये था। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अमिताव मुखर्जी ने कहा, ‘‘ यह वित्त वर्ष की अच्छी शुरुआत है, जैसा कि हमारी पहली तिमाही की आय में दिख रहा है।

प्रौद्योगिकी नवाचार तथा परिचालन उत्कृष्टता रणनीतिक रूप से ध्यान देने से उल्लेखनीय परिणाम आए हैं…’’ इस्पात मंत्रालय के अधीन एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनिक है। यह कच्चा माल बनाने में इस्तेमाल होने वाले इस्पात की कुल मांग का करीब 20 प्रतिशत पूरा करती है।

First Published : August 13, 2024 | 1:42 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)