facebookmetapixel
फ्लाइट में पावर बैंक पर सख्ती: DGCA के आदेश के बाद एयरलाइंस ने बदला नियम, यात्रियों के लिए अलर्टZomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैप

Nirma ग्रुप की नुवोको विस्टास करेगी वडराज सीमेंट का अधिग्रहण, NCLT से मिली मंजूरी

दिवाला प्रक्रिया में वडराज सीमेंट पर कब्जा, 3.1 करोड़ टन की क्षमता के साथ इंडस्ट्री में मजबूत पकड़

Last Updated- January 06, 2025 | 11:29 PM IST
deal

सीमेंट उत्पादक नुवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि वह दिवाला समाधान प्रक्रिया से गुजर रही वडराज सीमेंट लिमिटेड के लिए सफल आवेदक के तौर पर उभरी है। नुवोको ने बयान में कहा कि वडराज सीमेंट के लिए रखी गई उसकी कर्ज समाधान योजना को ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) ने अनुमोदित कर दिया है और इस संबंध में एक आशय पत्र (एलओआई) भी जारी कर दिया गया है।

हालांकि, कंपनी ने सौदे की रकम का खुलासा नहीं किया है और कहा कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी वान्या कॉरपोरेशन प्राइवेट लिमिटेड इस लेनदेन को पूरा करेगी। कंपनी अपने एकीकृत ऋण स्तर में उल्लेखनीय वृद्धि किए बगैर इस लेनदेन के लिए रकम जुटाना चाहती है। नुवोको विस्टास ने कहा, ‘परिसंपत्तियों के नवीनीकरण और वडराज सीमेंट लिमिटेड (वीसीएल) के संयंत्रों में परिचालन सुधार को आगे बढ़ाने के लिए 15 महीनों में चरणबद्ध निवेश किया जाएगा।’

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2026-27 की तीसरी तिमाही के आसपास उत्पादन शुरू होने का अनुमान है, जो समाधान योजना पर राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) की मंजूरी के अधीन है।

इस लेनदेन के साथ नुवोको की कुल सीमेंट उत्पादन क्षमता बढ़कर लगभग 3.1 करोड़ टन प्रति वर्ष तक हो जाएगी। इससे घरेलू सीमेंट उद्योग में नुवोको की स्थिति को मजबूती मिलेगी। नुवोको विस्टास कॉर्प के प्रबंध निदेशक जयकुमार कृष्णस्वामी ने कहा, ‘यह सौदा भारतीय सीमेंट उद्योग में पांचवीं सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर हमारी स्थिति को मजबूत करता है और हमारे बाजार प्रभुत्व को बढ़ाता है।’ पिछले साल फरवरी में एनसीएलटी ने वडराज सीमेंट लिमिटेड की दिवाला कार्यवाही को मंजूरी दी थी। पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने 87.45 करोड़ रुपये से अधिक की चूक पर कंपनी के खिलाफ दिवाला याचिका दायर की।

First Published - January 6, 2025 | 11:23 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट