कंपनियां

Google ऑफिस में बम होने की खबर से मचा हड़कंप, झूठी कॉल करने वाला गिरफ्तार

Published by
भाषा
Last Updated- February 13, 2023 | 4:02 PM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में Google ऑफिस को इसके परिसर में एक बम होने संबंधी एक कॉल आने के बाद कुछ समय के लिए अलर्ट पर रखा गया। बाद में उक्त सूचना झूठी निकली। यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी। पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर नशे की हालत में कॉल करने वाले व्यक्ति के हैदराबाद में होने का पता चला और उसे वहां से पकड़ लिया गया।

मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित गूगल के ऑफिस में रविवार शाम 7.54 बजे फोन आया कि पुणे में मुंढवा इलाके में एक बहुमंजिला व्यावसायिक इमारत की 11वीं मंजिल पर स्थित कंपनी के कार्यालय में एक बम रखा गया है। कंपनी के अधिकारियों ने BKC पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई, जिसने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (1) (बी) और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की।

अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस ने बाद में अपने पुणे समकक्षों के साथ सूचना साझा की। पुणे के पुलिस उपायुक्त (जोन पांच) विक्रांत देशमुख ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुणे पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचे और व्यापक तलाशी ली।

अधिकारी ने कहा, ‘बाद में कॉल झूठी निकली। कॉल करने वाले का हैदराबाद से पता लगा लिया गया और उसे पकड़ लिया गया। उसने कथित तौर पर शराब के नशे में फोन किया था।’ उन्होंने कहा कि घटना की आगे की जांच की जा रही है।

First Published : February 13, 2023 | 3:57 PM IST