facebookmetapixel
Q2 Results: VI, Hudco, KPIT से लेकर SJVN तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?गोल्डमैन सैक्स ने भारत की रेटिंग बढ़ाई, ‘न्यूट्रल’ से बदलकर ‘ओवरवेट’ कियाGST छूट और बढ़ती मांग से जीवन बीमा कंपनियों का न्यू बिजनेस प्रीमियम अक्टूबर में 12% बढ़ालेंसकार्ट का IPO उतार-चढ़ाव भरा, शुरुआती कारोबार में मामूली बढ़त के साथ बंदअक्टूबर में स्वास्थ्य बीमा में रिकॉर्ड 38% उछाल, खुदरा योजनाओं और GST कटौती से प्रीमियम में आई तेजीत्योहारी सीजन में क्रेडिट कार्ड से खर्च में आई 15% की तेजी, HDFC और ICICI Bank रहे शीर्ष परHNI को अच्छे लाभ की चाहत, पोर्टफोलियो मैनेजरों की तलाश में अमीरदेश में घटी बेरोजगारी दर, श्रम बाजार में आई तेजी से रोजगार के नए अवसरों में हुआ इजाफाकेंद्रीय बजट 2026-27 पर निर्मला सीतारमण ने अर्थशास्त्रियों से की अहम बैठकEditorial: न्यायालय के भरोसे न रहें, भारत समेत कई देशों में हलचल

बीएसएनएल की नई पारी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:51 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड  (बीएसएनएल) को मुंबई और दिल्ली को छोड़कर पूरे देश में सीडीएमए सेवाएं संचालित करने की अनुमति मिल गई है।


यह अनुमति क्रास ओवर टेक्नोलाजी नीति से मिली है। इस नीति में वर्तमान सेवा प्रदाता जो जीएसएम सेवाओं का संचालन कर रहे हैं उन्हें शुल्क दिए जाने के बाद सीडीएमए और सीडीएमए सेवा प्रदाताओं को जीएसएम सेवाएं संचालित करने की अनुमति है।


बीएसएनएल, रिलायंस और टाटा टेलीसर्विसेज के बाद तीसरी ऐसी कंपनी बन गई है जो सीडीएमए और जीएसएम सेवाएं संचालित करने की अनुमति मिल गई है। बहरहाल बीएसएनएल बहुत बड़ा जीएसएम सेवा प्रदाता है, जो सीडीएमए मोबाइल सेवा में कदम रखने की तैयारी कर रहा है। बहरहाल अक अन्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ने भी इस नीति के तहत स्पेक्ट्रम के लिए आवेदन किया है। उसे अभी अनुमति नहीं मिली है।


एमटीएनएल से जुडे सूत्रों के मुताबिक आवेदन पर विचार किया गया है और इसके बारे में जल्द ही फैसला ले लिया जाएगा।  इस समय बीएसएनएल जीएसएम सेवाएं पूरे देश में चलाता है। उसकी सीडीएमए सेवा एक जिले के भीतर तक ही सीमित है।


बीएसएनएल के पास जीएसएम सेवाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजनाएं हैं ही, साथ ही उसे पूरे देश में सीडीएमए सेवाएं शुरू करने की अनुमति भी मिल गई है। विशेषज्ञों की राय में बीएसएनएल को बेसिक सर्विस लाइसेंस के तहत सीएडीएमए आपरेशन की अनुमति मिली है। इसमें उसकी सेवाएं एक जिले या शहर तक सीमित रहेंगी।


क्रास ओवर टेक्नोलाजी नीति जीएसएम सेवा प्रदाताओं के तीब्र विरोध के बाद आई है। उन्होंने इस मसले पर न्यायालय में चुनौती भी दी थी। बहरहाल सरकार ने पहले ही रिलायंस कम्युनिकेशंस को पूरे देश में जीएसएम सेवाएं संचालित करने के लिए स्पेक्ट्रम दिया है। टाटा टेलीसर्विसेज भी स्पेक्ट्रम पाने के लिए कतार में खड़ा है।

First Published - March 21, 2008 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट