facebookmetapixel
AI में आत्मनिर्भरता की जरूरत, भारत को सभी स्तरों पर निवेश करना होगा: अभिषेक सिंहAI में 33% बढ़ी नौकरियां, सरकार हर स्तर पर कर रही काम; 10 लाख युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग: वैष्णवडिकंट्रोल से लाभ: प्रतिबंध हटाने से देश को मिलेंगे बड़े फायदेEditorial: प्रगति प्लेटफॉर्म से इंफ्रास्ट्रक्चर को रफ्तार, रुकी परियोजनाओं को मिली गतिवेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकत

नेस्ले लाई प्रो हार्ट मिल्क

Last Updated- December 07, 2022 | 9:03 AM IST

नेस्ले इंडिया हेल्थ ड्रिंक्स श्रेणी में नेस्ले नेस्वीटा प्रो हार्ट मिल्क नाम से अपने नए उत्पाद को पेश किया है, जिसमें शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर ठीक बनाए रखने वाले तत्व ‘ओमेगा 3’ युक्त है।


डेयरी प्रभाग के महाप्रबंधक मयंक त्रिवेदी ने कहा, ‘हमारे शोध विभाग ने बताया कि ग्राहक लगातार स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्हें ऐसे भोजन की आवश्यकता महसूस होती है जो कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित कर सके। इस बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने ओमेगा थ्री युक्त दूध तैयार किया है जिससे ग्राहकों को दूध के अन्य पारंपरिक लाभ भी मिलेंगे।’

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन के हवाले से उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 तक भारत में हृदय रोगियों की संख्या विश्व आबादी का लगभग 60 प्रतिशत होगी, जिसकी मुख्य वजह खान-पान की अनियमितता, तनाव से भरी हुई जीवनशैली और शारीरिक श्रम का अभाव है। त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे में नेस्ले का नेस्ले नेस्वीटा प्रो हार्ट मिल्क ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो 98 प्रतिशत वसा मुक्त है। उन्होंने बताया कि इस उत्पाद को दो-तीन दिनों में बाजार में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आगे भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से अन्य उत्पादों को सामने लाने के लिए तैयार हैं।

First Published - July 3, 2008 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट