नेस्ले इंडिया हेल्थ ड्रिंक्स श्रेणी में नेस्ले नेस्वीटा प्रो हार्ट मिल्क नाम से अपने नए उत्पाद को पेश किया है, जिसमें शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर ठीक बनाए रखने वाले तत्व ‘ओमेगा 3’ युक्त है।
डेयरी प्रभाग के महाप्रबंधक मयंक त्रिवेदी ने कहा, ‘हमारे शोध विभाग ने बताया कि ग्राहक लगातार स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उन्हें ऐसे भोजन की आवश्यकता महसूस होती है जो कोलेस्ट्रॉल की मात्रा को नियंत्रित कर सके। इस बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने ओमेगा थ्री युक्त दूध तैयार किया है जिससे ग्राहकों को दूध के अन्य पारंपरिक लाभ भी मिलेंगे।’
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अध्ययन के हवाले से उन्होंने कहा कि वर्ष 2010 तक भारत में हृदय रोगियों की संख्या विश्व आबादी का लगभग 60 प्रतिशत होगी, जिसकी मुख्य वजह खान-पान की अनियमितता, तनाव से भरी हुई जीवनशैली और शारीरिक श्रम का अभाव है। त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे में नेस्ले का नेस्ले नेस्वीटा प्रो हार्ट मिल्क ग्राहकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो 98 प्रतिशत वसा मुक्त है। उन्होंने बताया कि इस उत्पाद को दो-तीन दिनों में बाजार में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आगे भी ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से अन्य उत्पादों को सामने लाने के लिए तैयार हैं।