मैगी, कॉफी जैसे दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली नेस्ले इंडिया लि. ने वर्ष 2023 के लिए 27 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड की बुधवार को घोषणा की।
नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ‘कंपनी के निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई अपनी बैठक में वर्ष 2023 के लिए 10 रुपये के शेयर पर 27 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी।’
नेस्ले इंडिया जनवरी-दिसंबर के वित्त वर्ष का अनुसरण करती है। कंपनी ने कहा कि 64वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में सदस्यों की मंजूरी मिलने पर आठ मई, 2023 को वर्ष 2022 के अंतिम डिविडेंड के साथ 2023 के अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : एविएशन इंडस्ट्री सुधार के रास्ते, 2022-23 में यात्रियों की संख्या 60 फीसदी बढ़ी : रिपोर्ट
कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड भुगतान के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि 21 अप्रैल, 2023 तय की है। नेस्ले इंडिया 25 अप्रैल को अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करेगी।