सरकारी कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस उद्देश्य के लिए कंपनी 90 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व का उपयोग करेगी।
कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तारीख तय करने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, यानी रिकॉर्ड तिथि के अनुसार पात्र सदस्यों को हर दो मौजूदा शेयरों के लिए एक नया पूरी तरह से चुकता (fully paid-up) इक्विटी शेयर, जिसकी कीमत 1 रुपये होगी, जारी किया जाएगा।”
कंपनी ने 90 करोड़ शेयर बोनस शेयर के रूप में जारी करने का प्रस्ताव रखा है।
NBCC ने बताया, “बोनस शेयर जारी करने के लिए 90 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व का उपयोग किया जाएगा।”
यह प्रस्ताव आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। बोर्ड ने 7 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड तारीख के रूप में तय किया है, जिसके आधार पर सदस्यों की पात्रता निर्धारित की जाएगी। NBCC मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और रियल एस्टेट के बिजनेस में है।