facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

NBCC ने 1:2 बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी, 90 करोड़ रुपये फ्री रिजर्व से होंगे इस्तेमाल

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तारीख तय करने की मंजूरी दी है।

Last Updated- September 01, 2024 | 9:35 AM IST
NBCC Ltd targets to reach a consolidated order book of Rs 1 lakh crore by March next year NBCC के CMD ने कंपनी के लक्ष्य का खुलासा किया, साथ ही बताया कि कंपनी कैसे इस लक्ष्य को पूरा करेगी।

सरकारी कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने शनिवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने पात्र शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दी है। इस उद्देश्य के लिए कंपनी 90 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व का उपयोग करेगी।

कंपनी ने बताया कि बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने और रिकॉर्ड तारीख तय करने की मंजूरी दी है।

कंपनी ने कहा, “बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के शेयरधारकों को 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है, यानी रिकॉर्ड तिथि के अनुसार पात्र सदस्यों को हर दो मौजूदा शेयरों के लिए एक नया पूरी तरह से चुकता (fully paid-up) इक्विटी शेयर, जिसकी कीमत 1 रुपये होगी, जारी किया जाएगा।”

कंपनी ने 90 करोड़ शेयर बोनस शेयर के रूप में जारी करने का प्रस्ताव रखा है।

NBCC ने बताया, “बोनस शेयर जारी करने के लिए 90 करोड़ रुपये के फ्री रिजर्व का उपयोग किया जाएगा।”

यह प्रस्ताव आगामी वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। बोर्ड ने 7 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड तारीख के रूप में तय किया है, जिसके आधार पर सदस्यों की पात्रता निर्धारित की जाएगी। NBCC मुख्य रूप से प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) और रियल एस्टेट के बिजनेस में है।

First Published - September 1, 2024 | 9:35 AM IST

संबंधित पोस्ट