ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफॉर्म नायिका ने कुल करीब 50 करोड़ रुपये के निवेश से तीन ब्यूटी ऐंड वेलनेस ब्रांड के अधिग्रहण की घोषणा की है।
कंपनी ने एक नियामकीय खुलासे में कहा है कि वह 41.65 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत विज्ञान केंद्रित ब्यूटी ब्रांड अर्थ रिद्म में 18.51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। यह सौदा 31 मार्च 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है। अर्थ रिद्म ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 18.56 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया था। अर्थ रिद्म को पूर्व में सोपवक्र्स इंडिया के तौर पर जाना जाता था और उसकी स्थापना 2015 में हुई थी। कंपनी ने नियामकीय खुलासे में कहा है, ‘अर्थ रिद्म में नायिका के निवेश से इस ब्रांड में मौजूद क्षमता और उभरते बाजार के लिए उत्पादों के साथ-साथ प्रभावकारिता के लिए प्रतिबद्धता का पता चलता है।’
नायिका ने यह भी कहा है कि वह 3.6 करोड़ रुपये के एक अन्य सौदे के तहत नज वेलनेस में 60 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने जा रही है। यह उस भागीदारी का हिस्सा है जिसके तहत नायिका ने डी2सी ब्रांड वन्सटु लैब्स के साथ न्यूट्रस्युटिकल्स एवं तंदुरुस्ती उत्पादों की एक नई श्रेणी सृजित करने की पहल की थी। वन्सटु लैब्स के साथ नायिका की यह भागीदारी हाल में उसके द्वारा देसी डी2सी ब्रांडों के साथ की गई तमाम भागीदारी का हिस्सा है। इसके तहत शुरुआती चरण के ब्यूटी एवं लाइफस्टाइल परिवेश तैयार करने और टिकाऊ एवं समावेशी उत्पादों के साथ अगली पीढ़ी के विशेष ब्रांड तैयार करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है।
नायिका के मुख्य कार्याधिकारी (ई-कॉमर्स ब्यूटी) अंचित नायर ने कहा, ‘वन्सटु लैब्स के साथ यह साझेदारी अपने प्रकार की पहली साझेदारी है क्योंकि अब हम एडिबल ब्यूटी श्रेणी में प्रवेश कर रहे हैं। हमारा मानना है कि आने वाले वर्षों में स्वच्छ एवं पर्यावरण के अनुकूल सौंदर्य एवं तंदुरुस्ती उत्पादों का चलन बढ़ेगा।’
नायिका ने 4.51 करोड़ रुपये के एक सौदे के तहत इंडिया-ऐक्टिववियर ब्रांड किका का भी अधिग्रहण किया है।