facebookmetapixel
Jaiprakash Associates को खरीदने की दौड़ में Adani ग्रुप सबसे आगे, Vedant को पछाड़ा!अगले पांच साल में डिफेंस कंपनियां R&D पर करेंगी ₹32,766 करोड़ का निवेश, रक्षा उत्पादन में आएगी तेजीEPFO Enrolment Scheme 2025: कामगारों के लिए इसका क्या फायदा होगा? आसान भाषा में समझेंउत्तर प्रदेश में MSMEs और स्टार्टअप्स को चाहिए क्वालिटी सर्टिफिकेशन और कौशल विकासRapido की नजर शेयर बाजार पर, 2026 के अंत तक IPO लाने की शुरू कर सकती है तैयारीरेलवे के यात्री दें ध्यान! अब सुबह 8 से 10 बजे के बीच बिना आधार वेरिफिकेशन नहीं होगी टिकट बुकिंग!Gold Outlook: क्या अभी और सस्ता होगा सोना? अमेरिका और चीन के आर्थिक आंकड़ों पर रहेंगी नजरेंSIP 15×15×15 Strategy: ₹15,000 मंथली निवेश से 15 साल में बनाएं ₹1 करोड़ का फंडSBI Scheme: बस ₹250 में शुरू करें निवेश, 30 साल में बन जाएंगे ‘लखपति’! जानें स्कीम की डीटेलDividend Stocks: 80% का डिविडेंड! Q2 में जबरदस्त कमाई के बाद सरकारी कंपनी का तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्स

Navi Technologies layoff: सचिन बंसल की फिनटेक फर्म में भी शुरू हुई छंटनी, निकाले गए 200 कर्मचारी

Flipkart से बाहर निकलने के बाद, बंसल ने दिसंबर 2018 में फिनटेक फर्म की स्थापना की थी

Last Updated- July 13, 2023 | 4:35 PM IST
The promise of a level playing field in the AI ​​era

कंपनियों की तरफ से नौकरी से निकालने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। अभी तक IT फर्में ज्यादा संख्या में कर्मचारियों की छंटनी कर रही थीं और अब फाइनैंस कंपनी ने भी कर्मचारियों पर तलवार लटकानी शुरू कर दी है।

2007 में फ्लिपकॉर्ट के को-फाउंडर रहे सचिन बंसल की गैर बैंकिंग फाइनैंस कंपनी (NBFC) स्टार्टअप कंपनी नवी टेक्नोलॉजीज (Navi Technologies) ने भी कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कंपनी की तरफ से यह छंटनी सभी डिपार्टमेंट में की जा रही है।

इकनॉमिक टाइम्स (ET) की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी की तरफ से की जा रही छंटनी से कम से कम 100-150 लोगों पर भारी असर देखने को मिल सकता है। कंपनी की तरफ से करीब 200 लोगों के हटाए जाने की आशंका है।

एक सूत्र के हवाले से कहा गया कि नौकरियों में कटौती से Navi के प्रोडक्ट्स और एनॉलिटिक्स फंक्शन्स प्रभावित हो सकते हैं।

एक दूसरे सूत्र ने कहा कि टेक्निकल टीम में छंटनी हुई है क्योंकि कंपनी का फोकस रेवेन्यू इकट्ठा करने की तरफ ज्यादा हो गया है। सूत्र ने यह भी कहा कि Navi की सहायक कंपनी (subsidiary) चैतन्य (Chaitanya) के माइक्रोफाइनेंस डिवीजन में भी कुछ छंटनी हो सकती है।

छंटनी से पहले ही इस्तीफा

छंटनी के अलावा, पिछले कुछ महीनों में कंपनी के भीतर कई व्यक्तियों ने इस्तीफा दिया है, जिनमें मिडिल से सीनियर लेवल के कर्मचारी और लीडर्स शामिल हैं।

एक कर्मचारी ने यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों में प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी फंक्शन के कई लीडर्स और कर्मचारियों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया था। सूत्र ने कहा कि छंटनी उस सप्ताह ही शुरू हो गई थी, लेकिन स्थिति की पूरी जानकारी नहीं थी।

IPO में भी हुई देरी

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (Sebi) से मंजूरी मिलने के बावजूद, Navi ने अपने 3,350 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (IPO) में देरी की और इसके बाद यह अब छंटनी कर रही है।

Navi Technologies को सितंबर 2022 में IPO लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, कंपनी ने वैश्विक बाजारों में प्रतिकूल परिस्थितियों के बीच अपना IPO स्थगित कर दिया।

जानें कौन हैं सचिन बंसल?

बंसल फ्लिपकॉर्ट कंपनी के को-फाउंडर हैं, जिसकी स्थापना 2007 में की गई थी। बंसल की नवी टेक्नोलॉजीज में लगभग 97 फीसदी हिस्सेदारी है। Flipkart से बाहर निकलने के बाद, बंसल ने दिसंबर 2018 में फिनटेक फर्म की स्थापना की।

First Published - July 13, 2023 | 4:35 PM IST

संबंधित पोस्ट