facebookmetapixel
Dhanteras 2025: धनतेरस पर मारुति और हुंडई ने तोड़ा रिकॉर्ड, GST 2.0 राहत ने बढ़ाई बिक्रीUAE की एमिरेट्स NBD ने RBL बैंक में 60% हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की, ₹26,850 करोड़ का होगा निवेशUltraTech Cement Q2 Result: मुनाफा बढ़कर ₹1237 करोड़ पर पहुंचा, आय ₹19,606 करोड़ के पार‘भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर तेजी से बढ़ी बातचीत’, बोले गोयल- किसानों के हित से कोई समझौता नहींढाका एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल में लगी भीषण आग, सभी उड़ानें अस्थायी तौर पर रोकी गईPM Kisan 21st Installment: किसानों के खाते में जल्द आएंगे ₹2000, बस पहले ये छोटा सा काम कर लेंDividend Stocks: अगले हफ्ते कई कंपनियां देने जा रही हैं तगड़ा डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा फायदापाकिस्तानी हमले में अफगानिस्तान के तीन क्रिकेटरों की जान गई, एसीबी ने सीरीज रद्द कीHDFC Bank Q2 Result: दूसरी तिमाही में ₹18,641 करोड़ का मुनाफा, NII में 4.8% का उछालICICI Bank Q2 Result: Q2 में बैंक को ₹12,358 करोड़ का जबरदस्त मुनाफा, NII ₹21,529 करोड़ के पार

Myntra का ग्लोबल डेब्यू: सिंगापुर से शुरू किया इंटरनेशनल D2C सफर, प्रवासी भारतीय बने फोकस

कंपनी का इरादा व्यापक विस्तार पर विचार करने से पहले उपभोक्ताओं की वरीयताओं, चयन की गतिवि​धि​ और ब्रांड की मांग को समझना है।

Last Updated- May 19, 2025 | 11:49 PM IST
Myntra

फैशन क्षेत्र की ऑनलाइन खुदरा विक्रेता मिंत्रा ने ‘मिंत्रा ग्लोबल’ की शुरुआत के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कदम रखा है। भारत के बाहर डायरेक्ट-टु-कंज्यूमर का यह इसका पहला विस्तार है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह कंपनी 6,50,000 भारतीय प्रवासियों को ध्यान में रखकर सिंगापुर में प्रवेश कर रही है। यह देश में अपने ग्राहकों को सहज और झंझट रहित खरीदारी का अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ देश की चुनिंदा ट्रेंडी फैशन शैलियों की पेशकश करेगी।

मिंत्रा की व्यापक विकास रणनीति के तहत में मिंत्रा ग्लोबल अगले कुछ वर्षों के दौरान संगठन को ग्राहकों की नई श्रे​णियों तक पहुंचाने और मजबूत अंतरराष्ट्रीय ब्रांड संबंध बनाने में सक्षम करने वाली है। फैशन संबंधी आकांक्षाओं को पूरा करने की 18 वर्षों की दमदार विरासत के साथ मिंत्रा पहले से ही सिंगापुर से अपने मौजूदा प्लेटफॉर्म पर 30,000 उपयोगकर्ताओं का बड़ा ऑर्गेनिक ट्रैफिका देख रही है।

कंपनी का इरादा व्यापक विस्तार पर विचार करने से पहले उपभोक्ताओं की वरीयताओं, चयन की गतिवि​धि​ और ब्रांड की मांग को समझना है। शुरुआती लक्ष्यों में सिंगापुर में भारतीय उपभोक्ता आधार के 12 से 15 प्रतिशत हिस्से तक पहुंचना शामिल है। मिंत्रा की मुख्य कार्य अधिकारी नंदिता सिन्हा ने कहा, ‘हम अपने ब्रांड पोर्टफोलियो के साथ त्योहारों, शादियों और अवसरों के अवसरों का लाभ उठा रहे हैं, जिसमें भारतीय फैशन और गृह-सज्जा शामिल है।’ उन्होंने कहा, फिलहाल हमारा ध्यान सीखने, उत्पाद-बाजार में सही तालमेल बिठाने और फिर विस्तार करने पर है।’

First Published - May 19, 2025 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट