facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल, Allianz के साथ बीमा सेक्टर में उतरने को तैयार!

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज और Allianz SE के बीच बीमा साझेदारी की चर्चा

Last Updated- October 23, 2024 | 6:27 PM IST
Jio Financial Services

अरबपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने Allianz SE के साथ भारत में एक बीमा साझेदारी स्थापित करने के लिए बातचीत की है। खबरों के अनुसार, जर्मन कंपनी अपने दो मौजूदा संयुक्त उद्यमों को समाप्त करने की योजना बना रही है।

जानकारी के अनुसार, Allianz और जियो फाइनेंशियल सामान्य बीमा और जीवन बीमा कंपनी स्थापित करने पर विचार कर रहे हैं। ये चर्चाएं शुरुआती चरण में हैं और दोनों पक्ष योजना को आगे न बढ़ाने का निर्णय भी ले सकते हैं।

म्यूनिख स्थित Allianz ने अपने मौजूदा साझेदार बजाज फिनसर्व लिमिटेड को बताया है कि वह इन संयुक्त उद्यमों से “निकलने पर गंभीरता से विचार कर रही है।” बजाज ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि Allianz “भारतीय बीमा बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है।”

यह अलगाव साझेदारी की दिशा को लेकर विवाद के कारण हो रहा है।

जियो फाइनेंशियल, जिसकी अध्यक्षता अनुभवी बैंकर के.वी. कामथ कर रहे हैं, पहले से ही एक छायाबैंक और बीमा ब्रोकर चला रहा है। इसके अलावा, उसने एसेट प्रबंधन व्यवसाय शुरू करने के लिए ब्लैकरॉक इंक के साथ साझेदारी की है। बीमा संचालन शुरू करने से अंबानी की इस इकाई को वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा प्लेयर बनने में मदद मिलेगी। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - October 23, 2024 | 6:27 PM IST

संबंधित पोस्ट