रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने बुधवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एसबीआई, एक्सिस बैंक समेत देश की 18 कारपोरेट कंपनियों और बैंकों की रेटिंग में सुधार कर उन्हें नकरात्मक से स्थिर श्रेणी में कर दिया।
अमेरिका की रेटिंग एजेंसी ने इससे पहले मंगलवार को भारत के परिदृश्य में बदलाव करते हुए इसे नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में कर दिया। मूडीज ने भारत को बीएएए3 रेटिंग दी हुई थी।
रेटिंग एजेंसी ने जिन 9 कंपनियों के रेटिंग में बदलाव किया है उनमें आरआईएल, टीसीएस, इन्फोसिस, ओएनजीसी, पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड, अल्ट्राटेक सीमेंट, ऑयल इंडिया, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) शामिल हैं।
एजेंसी ने निजीकरण के लिए तैयार भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (बीपीसीएल) की रेटिंग की पुष्टि करते हुए उसे नकारात्मक परिदृश्य में ही बनाए रखा।
इसके अलावा मूडीज ने एसबीआई, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, यूनियन बैंक और एक्जिम बैंक की रेटिंग को नकरात्मक से स्थिर श्रेणी में कर दिया है।
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि परिसंपत्ति गुणवत्ता और पूंजी में स्थिरता के कारण इन कंपनियों की रेटिंग में सुधार किया गया है। मूडीज ने हालांकि एनटीपीसी, एनएचएआई, पीजीसीआईएल, गेल, अदाणी ट्रांसमिशन और अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) समेत 10 बुनियादी ढांचा कंपनियों के परिदृश्य को स्थिर से हटाकर नकरात्मक में बदल दिया है।