facebookmetapixel
नए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉ​स्पिटेलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेनगलत जानकारी देकर बीमा बेचने की शिकायतें बढ़ीं, नियामक ने जताई चिंता1901 के बाद 2025 रहा देश का आठवां सबसे गर्म साल: IMDHealth Insurance के दायरे में आने वाले लोगों की संख्या बढ़ी, पॉलिसियों की बिक्री घटीअब बैंक भी बन सकेंगे पेंशन फंड के प्रायोजक, PFRDA ने नए ढांचे को दी मंजूरी

टाटा मोटर्स पर मूडीज के ब्रेक

Last Updated- December 07, 2022 | 3:42 AM IST

जगुआर और लैंडरोवर जैसे नामी कार ब्रांडों के अधिग्रहण का काम पूरा किए टाटा मोटर्स को अभी एक दिन भी नहीं बीता था कि कंपनियों की साख तय करने वाली अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट एजेंसी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने उसे करारा झटका दे दिया।


कंपनी ने टाटा मोटर्स की कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग बीए 1 से घटाकर बीए 2 कर दी। मूडीज ने रेटिंग में यह कटौती जगुआर-लैंड रोवर का अधिग्रहण पूरा होने की औपचारिक घोषणा के अगले दिन ही की है। जनवरी 2008 में जब टाटा मोटर्स को जगुआर-लैंडरोवर के अधिग्रहण की होड़ में अव्वल बताया गया था, तभी से मूडीज ने उसकी रेटिंग की समीक्षा शुरू कर दी थी। कंपनी की साख के लिए फिलहाल नकारात्मक माहौल बताया गया है।

मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ विश्लेषक क्रिस पार्क ने कहा, ‘साख में आए बदलाव से साफ पता चलता है कि इतने बड़े सौदे को कामयाबी के साथ पूरा करने में टाटा मोटर्स को दिक्कतें आएंगी। खास तौर पर ऐसी कंपनियों को खरीदना, जो हाल ही में बमुश्किल मुनाफे में आई हों, साख तो घटाएगा ही। इसी की वजह से टाटा मोटर्स की वित्तीय तस्वीर भी खराब हुई है।

यह बात दीगर है कि टाटा मोटर्स का भविष्य का प्रदर्शन जगुआर-लैंड रोवर के ही हाथों में रहेगा। अगर दोनों कंपनियां मुनाफा कमाती रहती हैं, तो टाटा मोटर्स की वित्तीय साख सुधर सकती है।’ मूडीज ने अपने बयान में कहा कि भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की साख बहुत अच्छी है। लेकिन इस अधिग्रहण से उसका असली इम्तहान होगा। इसीलिए फिलहाल तो टाटा मोटर्स का कारोबारी प्रोफाइल खतरे में पड़ ही गया है।

हालांकि मूडीज ने साफ तौर पर कहा कि कुछ अरसे बाद इन दोनों ब्रांडों के शानदार प्रदर्शन से टाटा मोटर्स की रेटिंग में सकारात्मक परिवर्तन हो सकता है। लेकिन हालिया भविष्य में तो कंपनी के ऊपर अनिश्चितता के बादल ही घिरे हुए हैं। टाटा मोटर्स लगभग 9,200 करोड़ रुपये के इस अधिग्रहण के लिए चरणों में रकम इकट्ठा कर रही है। इसमें ब्रिज लोन से लेकर इक्विटी और तमाम दूसरे विकल्पों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

First Published - June 4, 2008 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट