आज की भागती दौड़ती जिंदगी में लोग अगर कोई चीज अपने पास हमेशा रखते हैं तो वह है मोबाइल फोन।
लेकिन आप इसे कितना भी संभाल कर रखे फिर भी सबसे ज्यादा खोने वाले और चोरी होने वाले सामानों की सूची में मोबाइल फोन शीर्ष पर काबिज है। अगर आप भी मोबाइल फोन को लेकर लापरवाह हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है।
मोबाइल फोन खो जाने से ग्राहकों को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने मोबाइल सेट के इंश्योरेंस करने की शुरुआत की है। इसके लिए एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने युनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के साथ समझौता किया है। इस समझौते के तहत कंपनी 1 अप्रैल 2008 के बाद खरीदे गए सभी जीएसएम मोबाइल सेट्स का इंश्योरेंस करेगी। इस इंश्योरेंस फोन खरीदने के एक साल बाद तक वैध होगा।
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के व्यापार प्रमुख अनिल अरोड़ा ने बताया कि ग्राहक सबसे नई तकनीक का फोन रखने के लिए काफी रुपये खर्च करते हैं। इसलिए कंपनी ने ग्राहकों को मोबाइल फोन के इंश्योरेंस की सुविधा देने की शुरुआत की है।