facebookmetapixel
AMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीदGST में राहत से छोटी SUV की मांग में आ सकता है उछाल, Hyundai ने जताई सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की उम्मीदमार्जिन ट्रेडिंग में बूम: ब्रोकरों का MTF अकाउंट पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के पार निकलाEV और हरित परिवहन से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ेगा देश, सरकार संग मिलकर काम करे वाहन उद्योग: PM मोदी

Microsoft भारत में क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करेगी 3 अरब डॉलर का निवेश, 2 करोड़ भारतीयों को देगी AI ट्रेनिंग

यह ट्रेनिंग Microsoft के एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।

Last Updated- January 07, 2025 | 5:06 PM IST
Microsoft will invest $3 billion on cloud and AI infrastructure in India, will provide AI training to 2 crore Indians Microsoft भारत में क्लाउड और AI इन्फ्रास्ट्रक्चर पर करेगा 3 अरब डॉलर का निवेश, 2 करोड़ भारतीयों को देगी AI ट्रेनिंग
माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) भारत में एआई (AI) को अपनाने, कौशल विकास एवं इनोवेशन को तेजी से बढ़ावा देने के लिए भारत में क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर पर अगले दो साल में 3 अरब डॉलर (करीब 25,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। अपनी भारत यात्रा के दौरान माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं सीईओ सत्य नडेला ने आज भारत में निवेश को लेकर कंपनी की योजनाओं की घोषणा की।

नडेला ने कहा, “भारत बहुत तेजी से एआई इनोवेशन के मामले में अग्रणी राष्ट्र बन रहा है और पूरे देश में नए अवसर खुल रहे हैं। आज इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं कौशल विकास में निवेश की हमारी यह घोषणा भारत को एआई-फर्स्ट नेशन बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती देती है। इससे यह सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी कि देशभर के लोगों एवं संस्थानों को व्यापक लाभ हो।”

2030 तक 2 करोड़ भारतीयों को देगी AI ट्रेनिंग

नडेला ने बताया कि कंपनी अगले दो साल में भारत के क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा कौशल विकास में 3 अरब डॉलर का निवेश करेगी। इसमें नए डाटा सेंटर्स की स्थापना भी शामिल है। इस निवेश का लक्ष्य भारत में एआई इनोवेशन को गति देना है, जो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य के लिए बहुत अहम है। अगले पांच साल में 2 करोड़ लोगों को एआई स्किल्स में प्रशिक्षित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट भारत की प्रतिस्पर्धी क्षमता बढ़ाने में भी योगदान देगी। यह ट्रेनिंग इसके एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के तहत प्रदान किया जाएगा।

2024 में माइक्रोसॉफ्ट ने एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया पहल की शुरुआत की थी, जिसका महत्वाकांक्षी लक्ष्य 2025 तक 20 लाख भारतीयों को एआई कौशल में प्रशिक्षित करना था। सभी भारतीयों को एआई में समान अवसर देने की प्रतिबद्धता दिखाते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने सालभर में लक्ष्य से आगे बढ़ते हुए 24 लाख लोगों को प्रशिक्षित किया है। उल्लेखनीय रूप से इसमें 65 प्रतिशत प्रतिभागी महिलाएं थीं और 74 प्रतिशत लोग टियर 2 एवं टियर 3 शहरों से थे। ये आंकड़े ट्रेनिंग कवरेज में समावेश को दिखाते हैं।

एडवांटेज (ADVANTA(I)GE) इंडिया माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल स्किल्स फॉर सोशल इम्पैक्ट चार्टर का हिस्सा है। इसके तहत सरकार, गैर लाभकारी संगठनों व कॉरपोरेट संस्थानों और समुदायों के साथ मिलकर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

Also read: मोबिक्विक के शेयरों ने भरा फर्राटा, 15% तक चढ़ा भाव; दूसरी तिमाही में घाटे के बावजूद क्यों भागा स्टॉक?

Microsoft अपने क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेगी

नडेला ने बेंगलुरु में टेक कंपनियों और स्टार्टअप इकाइयों के संस्थापकों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनी देशभर में डाटासेंटर कैंपस में अपने क्लाउड एवं एआई इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार करेगी। अभी माइक्रोसॉफ्ट के तीन डाटासेंटर हैं और 2026 तक चौथा डाटासेंटर भी ऑपरेशन में आ जाएगा। इस निवेश का लक्ष्य भारत में तेजी से बढ़ते एआई स्टार्टअप्स एवं रिसर्च कम्युनिटी की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ऐसा एआई कंप्यूटिंग इकोसिस्टम तैयार करना है, जिसे जरूरत के हिसाब से विस्तार दिया जा सके। माइक्रोसॉफ्ट एज़्योर ब्रांड नाम के तहत अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग सेवाएं प्रदान करती है।

 

GDP को लेकर बड़ी घोषणा, चालू वित्त वर्ष (2024-2025) में 6.4% रहने का अनुमान

 

First Published - January 7, 2025 | 4:24 PM IST

संबंधित पोस्ट