एमजी मोटर इंडिया की नजर वित्त वर्ष 2023 के अंत तक अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार से एक चौथाई बिक्री हासिल करने पर है। कंपनी ने पहली तिमाही में आम लोगों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की योजना बनाई है। कंपनी 10 से 15 लाख रुपये कीमत के साथ इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की तैयारी कर रही है।
एमजी मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव चाबा ने दावा किया है कि कुल बिक्री में प्रतिशत योगदान के संदर्भ में यह भारत में किसी भी विनिर्माता के लिए सबसे अधिक होगा।
चाबा ने बिजनेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘इलेक्ट्रिक वाहन की रफ्तार को बरकरार रखते हुए हम अगले साल की पहली तिमाही के दौरान 10 से 15 लाख रुपये कीमत दायरे में एक अन्य इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने जा रहे हैं। दोनों को साथ मिलाकर हम अगले साल 30,000 इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री करने में समर्थ होंगे। यह हमें प्रतिशत बिक्री के संदर्भ में शीर्ष विनिर्माता बना देगा।’
फिलहाल यात्री वाहन विनिर्माताओं के बीच टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। फरवरी में कंपनी की कुल बिक्री में बैटरी से चलने वाली कारों और स्पोट्र्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) का योगदान करीब 7 फीसदी रहा। टाटा समूह की इस प्रमुख कंपनी ने कहा है कि मध्यावधि से दीर्घावधि के दौरान उसकी कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों का योगदान 25 फीसदी होगा।
एमजी मोटर्स ने 2021-22 और वित्त वर्ष 2023 के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनाई है। फिलहाल वह अपने ईवी कारोबार को रफ्तार देने के लिए रकम जुटाने के विभिन्न विकल्पों का आकलन कर रही है। एसआईएसी मोटर कॉरपोरेशन के स्वामित्व वाली कंपनी 10 से 30 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की संभावनाएं तलाश सकती है। इसके अलावा वह नए शेयर जारी करने अथवा एसआईएसी की हिस्सेदारी को कम करने जैसे विकल्पों पर भी गौर कर रही है। पिछले सप्ताह रॉयटर्स ने इस मामले के करीबी सूत्रों हवाले से यह खबर दी थी।
कंपनी भारत में अपने ईवी कारोबार के लिए एक अलग इकाई स्थापित कर सकती है। कंपनी ने कहा कि वह उन निजी इक्विटी फंडों से भी बातचीत कर रही है जो तेजी से उभरते ईवी बाजार में निवेश के लिए दिलचस्पी दिखा रहे हैं। चाबा ने रकम जुटाने की योजना के बारे में कहा, ‘सभी विकल्प खुले हैं।’ हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
कंपनी ने सोमवार को जेडएस ईवी के फेस-लिफ्ट और बेहतर संस्करण को बाजार में उतारा। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें अपनी श्रेणी की सबसे अधिक ताकतवर बैटरी लगी है जो वाहन को 50.3 किलोवॉट प्रति घंटे की ताकत के साथ एक बार चार्ज करने पर 461 किलोमीटर चलाने के लिए पर्याप्त है। इसकी कीमत क्रमश: 21.99 लाख और 25.88 लाख रुपये रखी गई है।