facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट का भारतीय IT कंपनियों पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा, कारोबार रहेगा स्थिरउत्तर प्रदेश की मतदाता सूची में बड़ी छंटनी, SIR में करीब तीन करोड़ लोगों के नाम कटेबांग्लादेश में छात्र नेता की हत्या पर उबाल, भारतीयों के ‘वर्क परमिट’ रद्द करने की मांगकई राज्यों में दूषित पानी से सेहत पर संकट, देशभर में बढ़ रहा जल प्रदूषण का खतरानए हवाई अड्डों से होटल उद्योग को मिलेगी रफ्तार, नवी मुंबई और नोएडा बने नए हॉस्पिटैलिटी हबगांवों में कार बिक्री ने शहरों को पछाड़ा, 2025 में ग्रामीण बाजार बना ऑटो सेक्टर की ताकतटाटा स्टील, JSW और SAIL पर सांठगांठ कर कीमत तय करने का मामला, CCI जांच में खुलासाHDFC Bank के शेयर दो दिन में 4 फीसदी फिसले, विदेशी निवेशकों की मुनाफावसूली से बढ़ा दबावMarico ने Q3 FY26 में स्थिर मांग और मार्जिन सुधार के संकेत दिए, निवेशकों की बढ़ीं उम्मीदेंSEBI ने 30 दिन पुराने प्राइस डेटा के इस्तेमाल का दिया प्रस्ताव, शिक्षा और जागरूकता बढ़ाने का प्रयास

मीशो ने कहा- कहीं से भी काम कर सकते हैं उसके कर्मचारी

Last Updated- December 11, 2022 | 9:23 PM IST

ई-कॉमर्स कंपनी मीशो ने आज परिसर रहित कार्यस्थल मॉडल पेश किया है। इसका मकसद कर्मचारियों को घर, कार्यालय का किसी स्थल से अपने चयन के मुताबिक काम करने की सुविधा प्रदान करना है। कर्मचारी की मांग के आधार पर कंपनी उन स्थलों पर सैटेलाइट कार्यालय बनाएगी, जहां प्रतिभाओं की संख्या ज्यादा है।  इसके पहले मीशो ने कर्मचारियों के प्रति मित्रवत गतिविधियों की पेशकश की थी, जिसमें लिंग निरपेक्ष 30 दिन की माता-पिता बनने की छुट्टी, जेंडर रीअसाइनमेंट लीव और 10 दिन की रिसेट और रिचार्ज पॉलिसी शामिल है। हाल की पहल कंपनी की परंपरागत कार्यस्थल की गणित को नए सिरे से परिभाषित करने की कवायद है।  कामकाजी माता-पिता को समर्थन करने के लिए मीशो कर्मचारियों के 6 साल उम्र से कम के बच्चों के लिए डे-केयर सुविधाएं मुहैया कराएगी।   मीशो के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि हमने इस नए दृष्टिकोण तक पहुंचने से पहले विभिन्न कामकाजी मॉडलों का अध्ययन किया है। भविष्य में यह कामकाजी मॉडल दुनियाभर की प्रतिभाओं को मीशो के लिए काम करने का मौका देगी।

First Published - February 7, 2022 | 11:08 PM IST

संबंधित पोस्ट