facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

एमेजॉन से ज्यादा ऑर्डर मीशो को

Last Updated- December 11, 2022 | 2:02 PM IST

इस साल की त्योहारी बिक्री में ऑर्डर की हिस्सेदारी के लिहाज से मीशो अब तक दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के रूप में उभरी है। इसने एमेजॉन को गंभीर चुनौती दी है, जबकि फ्लिपकार्ट ग्रुप का प्लेटफॉर्म ऑर्डर और सकल उत्पाद मूल्य (जीएमवी) दोनों ही मामलों में बाजार में सबसे ऊपर रहा है।
सलाहकार फर्म रेडसीअर की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट ग्रुप ने अग्रणी स्थिति बनाए रखी है, जबकि सॉफ्टबैंक समर्थित इंटरनेट कॉमर्स फर्म मीशो ऑर्डर वॉल्यूम के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
रेडसीअर स्ट्रैटजी कंसल्टेंट्स के एसोसिएट साझेदार संजय कोठारी ने कहा ‘फ्लिपकार्ट ग्रुप (फ्लिपकार्ट, मिंत्रा और शॉप्सी) ने त्योहारी बिक्री के पहले सप्ताह के दौरान जीएमवी में 62 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ अपनी अग्रणी ​स्थिति बनाए रखी है। ऑर्डर वॉल्यूम के लिहाज से मीशो अपने कम एओवी (औसत ऑर्डर मूल्य) और टियर -2 शहरों में 
अ​धिक पैठ के साथ मीशो बाजार हिस्सेदारी में लगभग 21 प्रतिशत पकड़ रखते हुए दूसरी सबसे बड़ी भागीदार के रूप में उभरी, जबकि फ्लिपकार्ट समूह यहां भी अग्रणी है।’ 
23 सितंबर को शुरू हुआ एमेजॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (एजीआईएफ) एक महीने तक चलने वाला त्योहारी कार्यक्रम होता है। ई-कॉमर्स फर्म फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने ई-कॉमर्स फर्म की आठ दिन वाले त्योहारी बिक्री कार्यक्रम द बिग बिलियन डेज (टीबीबीडी) के दौरान अपने प्लेटफॉर्म पर एक अरब से ज्यादा कस्टमर विजिट की महत्त्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। सूत्रों के अनुसार पिछले साल के कार्यक्रम में यह कस्टमर विजिट 70 करोड़ से अधिक थी।
उन्होंने कहा कि फ्लिपकार्ट के पास पहले से ही 40 करोड़ से अधिक पंजीकृत ग्राहक आधार है। फ्लिपकार्ट ने 23 से 30 सितंबर के बीच अपने प्रमुख कार्यक्रम टीबीबीडी के नौवें संस्करण का आयोजन किया था। यह एमेजॉन, रिलायंस की जियो मार्ट, टाटा ग्रुप और मीशो जैसी भागीदारों से प्रतिस्पर्धा कर रही है, जो समानांतर बिक्री कार्यक्रम भी चला रहे हैं।
उनकी नजर 45 अरब से 50 अरब डॉलर के ई-कॉमर्स बाजार पर है, जिसके संबंध में उम्मीद की जा रही है कि यह वर्ष 2030 तक बढ़कर 350 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा। द बिग बिलियन डेज के दौरान 60 प्रतिशत से अधिक ग्राहक टियर-2 और टियर-3 के शहरों से आए थे। फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने देश के दूरदराज के हिस्सों में लाखों ग्राहकों को सेवा प्रदान की है।
दीवाली तक 5 लाख नौकरी के आसार
त्योहारी सीजन पूरे जोरों पर होने की वजह से ई-कॉमर्स कारोबारों की बिक्री में खासा इजाफा नजर आया है। बढ़ती उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए ये प्लेटफार्म कार्यबल हासिल करने में तेजी लाए हैं। हाल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस क्षेत्र में अब तक करीब 3,00,000 नई नौकरियां सृजित हुई हैं तथा दीवाली तक 5,00,000 से अधिक नौकरियां शामिल होने की उम्मीद है। 
हालांकि गिग कर्मचारियों (अस्थायी तौर पर काम करने वाले कर्मचारी) की मांग के टियर-1 वाले स्थानों तक ही सीमित नहीं है। टीमलीज की रिपोर्ट के अनुसार डिलिवरी कर्मचारियों की अधिक मांग की वजह से टियर-2 और टियर-3 शहरों में 40 प्रतिशत का इजाफा नजर आया है।
 

First Published - October 6, 2022 | 10:11 PM IST

संबंधित पोस्ट