facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Max Healthcare इस साल 30% बढ़ाएगा अस्पताल बेड, चार नए हॉस्पिटल शुरू करने की योजना

दिल्ली के द्वारका में नया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू, अब कुल बेड होंगे करीब 6,500

Last Updated- April 29, 2025 | 10:44 PM IST
Max Healthcare Q2: Net profit up 1.9% at Rs 281.81 cr, revenue rises 25%

दिल्ली की निजी अस्पताल श्रृंखला मैक्स हेल्थकेयर ने इस साल अपनी बेड क्षमता में 30 फीसदी तक का इजाफा करने की योजना बनाई है। ये बेड जुड़ने के बाद इस साल उसके कुल बेड की संख्या बढ़कर करीब 6,500 हो जाएगी। अस्पताल श्रृंखला की इस समय उत्तर भारत में मजबूत मौजूदगी है और वह 22 अस्पतालों में करीब 5,000 बेड का परिचालन करती है।

मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसलिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में चार नए अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है। दिल्ली के द्वारका में कंपनी के 300 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

सोई ने कहा कि द्वारका की नई परियोजना से उच्च गुणवत्ता वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर तेजी से विस्तार करने की कंपनी की योजनाओं का पता चलता है। कंपनी ने कहा, ‘नए अस्पताल में 120 क्रिटिकल केयर बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और उन्नत कैथ लैब शामिल होंगी।’उन्होंने कहा कि कंपनी तीन और अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है।

सोई ने कहा, ‘इनमें से एक दिल्ली के बीच मैक्स साकेत में होगा। दूसरा मुंबई के नानावती में होगा, जहां हम वर्ष के उतरार्ध में विस्तार कर रहे हैं। पंजाब के मोहाली में भी हमारा एक अस्पताल होगा।’

First Published - April 29, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट