facebookmetapixel
Republic Day 2026: प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की Republic Day 2026 Live: कर्तव्य पथ पर ऑपरेशन सिंदूर की झांकी, MI-17 हेलिकॉप्टर्स ने बरसाए फूलStock market holiday: गणतंत्र दिवस पर आज शेयर बाजार खुलेगा या बंद रहेगा? दूर करें कंफ्यूजनप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं, संविधान के 76 स्वर्णिम वर्ष पूरेRepublic Day 2026: छावनी बनी दिल्ली, 30 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; AI से हर कदम पर नजरRepublic Day 2026: कर्तव्य पथ पर दिखेगी आत्मनिर्भर और मजबूत भारत की झलक‘मन की बात’ में बोले PM मोदी: भारतीय उत्पाद उच्च गुणवत्ता के प्रतीक बनें और उद्योग उत्कृष्टता अपनाएPadma Awards 2026: अ​भिनेता धर्मेंद्र, वीएस अच्युतानंदन, उदय कोटक समेत 131 को पद्म पुरस्कार दुनिया को शांति का संदेश दे रहा भारत, महिलाओं की भागीदारी को 2047 तक विकसित भारत की नींव: राष्ट्रपतिबच्चों की शिक्षा और भविष्य सुरक्षित करने के लिए चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान जरूरी, लक्ष्य पूरे करने में होगा मददगार

Max Healthcare इस साल 30% बढ़ाएगा अस्पताल बेड, चार नए हॉस्पिटल शुरू करने की योजना

दिल्ली के द्वारका में नया सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शुरू, अब कुल बेड होंगे करीब 6,500

Last Updated- April 29, 2025 | 10:44 PM IST
Max Healthcare Q2: Net profit up 1.9% at Rs 281.81 cr, revenue rises 25%

दिल्ली की निजी अस्पताल श्रृंखला मैक्स हेल्थकेयर ने इस साल अपनी बेड क्षमता में 30 फीसदी तक का इजाफा करने की योजना बनाई है। ये बेड जुड़ने के बाद इस साल उसके कुल बेड की संख्या बढ़कर करीब 6,500 हो जाएगी। अस्पताल श्रृंखला की इस समय उत्तर भारत में मजबूत मौजूदगी है और वह 22 अस्पतालों में करीब 5,000 बेड का परिचालन करती है।

मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अभय सोई ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी ने अपने 25वें वर्ष में प्रवेश किया है। इसलिए कंपनी अपनी विस्तार योजनाओं को ध्यान में रखते हुए वित्त वर्ष 2025-26 में चार नए अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है। दिल्ली के द्वारका में कंपनी के 300 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

सोई ने कहा कि द्वारका की नई परियोजना से उच्च गुणवत्ता वाले इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर तेजी से विस्तार करने की कंपनी की योजनाओं का पता चलता है। कंपनी ने कहा, ‘नए अस्पताल में 120 क्रिटिकल केयर बेड, 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और उन्नत कैथ लैब शामिल होंगी।’उन्होंने कहा कि कंपनी तीन और अस्पताल शुरू करने की संभावना तलाश रही है।

सोई ने कहा, ‘इनमें से एक दिल्ली के बीच मैक्स साकेत में होगा। दूसरा मुंबई के नानावती में होगा, जहां हम वर्ष के उतरार्ध में विस्तार कर रहे हैं। पंजाब के मोहाली में भी हमारा एक अस्पताल होगा।’

First Published - April 29, 2025 | 10:44 PM IST

संबंधित पोस्ट