कंपनियां

Maruti Suzuki Q1 Results: भारत की सबसे बड़ी कार मेकर का 47 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, बेचे 33,875 करोड़ रुपये के वाहन

MSIL Q1 Results 2025: Maruti Suzuki India Limited ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी net sales बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई।

Published by
रत्न शंकर मिश्र   
Last Updated- July 31, 2024 | 5:03 PM IST

Maruti Suzuki Q1 Results 2025: भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजूकी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के रिजल्ट्स (Maruti Suzuki Q1 Results 2025) जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसका नेट मुनाफा जून तिमाही में (Maruti Suzuki Q1 net profit) 46.9% बढ़कर 3,649.9 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जबकि, एक साल पहले की समान अवधि (Q1FY24) में कंपनी ने 2485.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में मारुति सुजूकी ने बताया कि उसके शानदार मुनाफा इसलिए देखने को मिला क्योंकि लागत में कटौती के प्रयास किए गए, कमोडिटी (जिंस) की अनुकूल कीमतें और विदेशी मुद्रा विनिमय (foreign exchange) में लाभ देखने को मिला।

बढ़ी बिक्री

एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में Maruti Suzuki India Limited (MSIL) ने कहा कि जून तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री (net sales) बढ़कर 33,875 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 30,845 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही में कंपनी के वाहनों की बिक्री 4.8% बढ़कर 5,21,868 यूनिट हो गई। पहली तिमाही में कंपनी की घरेलू बाजार में बिक्री 3.8% बढ़कर 4,51,308 इकाई रही। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का निर्यात 11.6% बढ़कर 70,560 यूनिट रहा।

Maruti Suzuki की शेयर प्राइस में बढ़ोतरी

BSE पर मारुति सुजूकी की शेयर प्राइस में आज उछाल देखने को मिला। हालांकि, शेयर बाजार बंद होते समय तक कंपनी के तिमाही परिणाम घोषित नहीं हुए थे। ऐसे में इसके शेयरों पर अगले कारोबारी दिन यानी कल असर देखने को मिलेगा। आज की बात की जाए तो BSE पर मारुति सुजूकी के शेयर 2.28 बढ़कर 13,167.95 रुपये पर बंद हुए।

First Published : July 31, 2024 | 5:00 PM IST