नेस्ले इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि मनीष तिवारी को 1 अगस्त, 2025 से नेस्ले इंडिया का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने के लिए नामांकन मिला है क्योंकि कंपनी के मौजूदा चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायण 26 वर्षों तक नेस्ले समूह के साथ काम कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा गया है कि मनीष तिवारी के पास करीब तीन दशक का अनुभव है और वह फिलहाल एमेजॉन डिजिटल सर्विसेज ऐंड मोर कंज्यूमर के निदेशक हैं और 30 अक्टूबर को अपना पद छोड़ रहे हैं। वह एमेजॉन इंडिया के कंट्री मैनेजर भी हैं।
साल 2016 में एमेजॉन में जुड़ने से पहले मनीष तिवारी रोजमर्रा के सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी यूनिलीवर के साथ 2 दशकों तक काम किया था। वहां उन्होंने भारत, खाड़ी और उत्तरी अफ्रीका में विभिन्न श्रेणियों और चैनलों में सेल्स, मार्केटिंग और सामान्य प्रबंधन में कार्य किया है।
झमाझम बारिश और तेज धूप भी तिवारी सुबह की दौड़ नहीं छोड़ते हैं। वह अपने होका माच 5 जूते में रोजाना कम से कम 5 किलोमीटर की दौड़ लगाते हैं। मनीष तिवारी ने ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एमेजॉन के दैनिक कार्यों की देखरेख के लिए भी वही सख्ती लाई थी। फिलहाल एमेजॉन इंडिया में हजारों कर्मचारी कार्यरत हैं। मनीष तिवारी के ही कार्यकाल में एमेजॉन भारतीय ग्राहकों के लिए शॉपिंग प्लेटफॉर्म से कहीं बढ़कर तब्दील हो रहा था।
साल 2013 में भारत में कंपनी की शुरुआत 100 विक्रेताओं के साथ हुई थी। अब देश भर में इसके 12 लाख से अधिक विक्रेता हैं। यह स्थानीय भाषा और आवाज-आधारित शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिसका लक्ष्य अगले 50 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए समावेशी और सुलभ होना है जो मुख्य रूप से भारत के छोटे और कस्बाई शहरों में रहते हैं।
एमेजॉन की स्ट्रीमिंग वीडियो और म्यूजिक सेवाओं के अलावा कंपनी ने भारत में एमेजॉन ऐप-उपयोगकर्ताओं के निःशुल्क वीडियो स्ट्रीमिंग सेवा मिनी टीवी भी लॉन्च की है, जो शॉर्ट फिल्मों की तलाश में हैं।