भारत की दूसरी सबसे बड़ी अस्पताल शृंखला मणिपाल हॉस्पिटल्स सर्जरी जैसी गंभीर समस्याओं के बाद अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पर आराम करने वाले मरीजों के लिए डिजिटल निगरानी प्रणाली शुरू करने की योजना बना रही है।
ह्रदय की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद भी अस्पताल मरीज के अंगों और गतिविधि पर नजर बनाए रखेगा और पता लगाएगा कि उसने समय पर दवा ली है या नहीं। साथ ही बेंगलूरु में मुख्यालय वाला मणिपाल हॉस्पिटल्स गूगल क्लाउड और फिटबिट की वियरेबल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर मरीजों के जरूरी व्यायाम एवं आहार पर भी नजर बनाए रखेगा।
मणिपाल का कहना है कि यह सेवा दो-तीन महीने की अवधि के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके परीक्षण से पता चला है कि इससे मरीजों के स्वस्थ होने के समय में सुधार आया है। 27 अस्पतालों में 7,600 बिस्तरों के साथ, मणिपाल हॉस्पिटल्स ने अपनी इस टेक्नोलॉजी के जरिये एक साल में कम से कम 7,000-8,000 मरीजों को सेवा मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है।
दावा किया गया है कि देश में यह इस तरह की पहली खास पहल है, जिसके लिए मणिपाल हॉस्पिटल्स ने इसे अपनी संपूर्ण डिजिटल सेवा रणनीति के हिस्से के तौर पर पेश करने की योजना बनाई है। उसका कहना है कि यह सेवा उसके मरीजों के लिए स्वैच्छिक होगी और मुफ्त में पेश की जाएगी।
आपको तीन महीने की निगरानी अवधि के बाद वियरेबल उपकरण वापस करना होगा। मणिपाल ये उपकरण खरीद रहा है और बैकएंड टीम मोबाइल ऐप्लीकेशन के जरिये मरीजों के अंगों पर नजर रखेगी।
