facebookmetapixel
Axis MF ने उतारा नया फंड; ₹100 से निवेश शुरू; इस हाइब्रिड FoF में क्या है खास?हैवीवेट Tata Stock पर 3 ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, मोतीलाल ओसवाल भी बुलिश; ₹224 तक के टारगेट8th Pay Commission: 1 जनवरी से लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कैनिबेट से टर्म ऑफ रेफरेंस को मंजूरीक्यों चर्चा में है HDFC बैंक? Credit Suisse बॉन्ड का पूरा मामला जानेंसोने-चांदी की कीमतों में तेज गिरावट, सोना ₹1.20 लाख और चांदी ₹1.40 लाख से नीचे आईभारत में बनेंगे पैसेंजर एयरक्रॉफ्ट, HAL और रूस की UAC के बीच SJ-100 के लिए बड़ा कराररूसी तेल बैन के बीच Reliance, ONGC और ऑयल कंपनियों के शेयरों पर 19% तक रिटर्न का मौका! चेक करें चार्टSIP का सच: वो सच्चाई जिसे ज्यादातर निवेशक नजरअंदाज करते हैंअब ChatGPT Go का 1 साल तक फ्री एक्सेस, OpenAI का प्रमोशनल ऑफर 4 नवंबर से शुरूभारत vs चीन: अंबानी या झोंग – कौन है एशिया का सबसे अमीर?

महिंद्रा एंड महिंद्रा को मिला ऑटो PLI का पात्रता प्रमाणपत्र

M&M के लिए यह प्रमाणन ऐसे समय में सामने आया है, जब वाहन उद्योग को इस योजना के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) जारी करने में देरी के संबंध में सरकार के साथ जूझना पड़ रहा है।

Last Updated- June 28, 2023 | 11:16 PM IST

मुंबई की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) को वाहनों के लिए 25,938 करोड़ रुपये की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (ऑटो PLI) के तहत पात्रता प्रमाणपत्र मिला है। भारी उद्योग मंत्रालय के तहत परीक्षण एजेंसी ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने बुधवार को M&M को यह पात्रता प्रमाणपत्र प्रदान किया।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि PLI ऑटो के तहत पहला पात्रता प्रमाणपत्र M&M को प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही भारत की जमीन पर वाहनों की विनिर्माण उत्कृष्टता की यात्रा शुरू हो गई है। प्रदान किया गया यह प्रमाणपत्र M&M के तिपहिया श्रेणी के वाहन के लिए है।

महिंद्रा लास्ट माइल मोबिलिटी की मुख्य कार्याधिकारी सुमन मिश्रा ने एक ट्वीट में कहा है ‘हम PLI ऑटो योजना के तहत पहला पात्रता प्रमाणपत्र प्राप्त करके प्रसन्न और आभारी हैं। यह उन्नत वाहन प्रौद्योगिकी के लिए घरेलू मूल्य संवर्धन और मेक इन इंडिया के प्रति हमारे निरंतर प्रयास की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सभी चयनित 85 मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को इस योजना के तहत प्रोत्साहन का दावा करने से पहले भारी उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत काम करने वाली परीक्षण एजेंसियों से पात्रता प्रमाण पत्र लेना होगा। एक अन्य सरकारी अधिकारी ने बताया कि परीक्षण एजेंसी को टाटा मोटर्स से उसके प्रमुख वाहन टियागो ईवी के लिए पात्रता प्रमाणपत्र के वास्ते भी आवेदन प्राप्त हुआ है।

M&M के लिए यह प्रमाणन ऐसे समय में सामने आया है, जब वाहन उद्योग को इस योजना के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाओं (SOP) जारी करने में देरी के संबंध में सरकार के साथ जूझना पड़ रहा है।

First Published - June 28, 2023 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट