facebookmetapixel
पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौकाEV और बैटरी सेक्टर में बड़ा दांव, Hinduja ग्रुप लगाएगा ₹7,500 करोड़; मिलेगी 1,000 नौकरियांGST 2.0 लागू होने से पहले Mahindra, Renault व TATA ने गाड़ियों के दाम घटाए, जानें SUV और कारें कितनी सस्ती हुईसिर्फ CIBIL स्कोर नहीं, इन वजहों से भी रिजेक्ट हो सकता है आपका लोनBonus Share: अगले हफ्ते मार्केट में बोनस शेयरों की बारिश, कई बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेंगी शेयरटैक्सपेयर्स ध्यान दें! ITR फाइल करने की आखिरी तारीख नजदीक, इन बातों का रखें ध्यान

महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स CEO ने बता दिया 2030 तक का लक्ष्य

घरेलू कारोबार के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में इसमें 12%, चौथी तिमाही में 14% की वृद्धि हुई।

Last Updated- May 04, 2025 | 5:03 PM IST
Arun Nanda annnounces his retirement from Mahindra Holidays and Resorts
प्रतीकात्मक तस्वीर

महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष में 850 कमरे जोड़ने की योजना बनाई है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) मनोज भट ने यह जानकारी दी। कंपनी ने 2030 तक अपने कमरों की संख्या 10,000 करने की योजना बनाई है। इसी रणनीति के तहत कंपनी चालू वित्त वर्ष में 850 कमरे जोड़ने की तैयारी कर रही है। 

भट ने बताया कि कंपनी ने बीते वित्त वर्ष 2024-25 में 520 कमरे जोड़े हैं। कंपनी अपनी नियोजित विस्तार योजना के तहत परमिट और नियामकीय मंजूरियों के आधार पर चालू वित्त वर्ष में अपने निवेश को दोगुना करेगी। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी ने 300 करोड़ रुपये का निवेश किया था। कंपनी के 2025-26 के परिदृश्य के बारे में पूछे जाने पर भट ने कहा, ‘‘वित्त वर्ष 2024-25 में हमने सबसे ज्यादा कमरे जोड़े हैं। चालू वित्त वर्ष में यह आंकड़ा और ऊपर जाएगा। मुझे लगता है कि हम लगभग 850 कमरे जोड़ेंगे…। पहली से चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ये कमरे जोड़ेगी।’’ 

महिंद्रा होलिडेज एंड रिजॉर्ट्स इंडिया लिमिटेड (एमएचआरआईएल) के पास फिलहाल अपने प्रमुख ब्रांड क्लब महिंद्रा के तहत कुल 5,800 कमरे हैं। वित्त वर्ष 2025-26 में कमरों की कुल संख्या के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मेरा अनुमान है कि यह 6,500 से 6,600 कमरों के बीच होगा।’’ वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पूंजीगत व्यय के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने सटीक संख्या साझा करने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘हम संख्या नहीं बताते क्योंकि यह मंजूरियों पर निर्भर करती है। हमें लगभग हर चीज के लिए मंजूरी लेनी पड़ती है।’’ हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘मेरा खुद का मानना ​​है कि यह बीते वित्त वर्ष के हमारे निवेश से अधिक होगा।’’ बीते वित्त वर्ष में कंपनी का पूंजीगत व्यय 300 करोड़ रुपये से अधिक रहा था।’’ 

उन्होंने कहा कि हम और कमरे जोड़ रहे हैं, और साथ ही हम कुछ मौजूदा रिजॉर्ट्स का नवीनीकरण करने की योजना बना रहे हैं। इसलिए दोनों को मिलाकर पूंजीगत व्यय अधिक होगा रिजॉर्ट कारोबार से राजस्व के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि घरेलू कारोबार के लिए वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में इसमें 12 प्रतिशत और चौथी तिमाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई। आगे चलकर राजस्व में यह वृद्धि जारी रहेगी। चालू वित्त वर्ष में कंपनी लाभप्रदता वृद्धि पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है और इसमें तेज सुधार दिख रहा है। एमएचआरआईएल ने वित्त वर्ष 2029-30 तक अपने कमरों की संख्या को 10,000 तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। 

पिछले साल कंपनी ने कहा था कि उसने इस लक्ष्य हासिल करने के लिए अगले तीन से चार साल में 4,500 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। चालू वित्त वर्ष में कमरों की बुकिंग के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि लोगों के अधिक यात्रा करने, छोटी अवधि का अवकाश लेने के कारण इसके 83-85 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि कमरों और लोगों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि, बुकिंग के मामले में प्रतिशत में बहुत बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

भारतीय जहाजों की पाकिस्तान बंदरगाहों पर एंट्री बैन

Kotak Mahindra Bank ने Q4 में किया डिविडेंड का ऐलान, जानिए कितनी रही कमाई और NPA

First Published - May 4, 2025 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट